खैरागढ़. श्री राम गौ सेवा समिति ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को भव्य रूप देने व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। जिसके तहत 15 अगस्त से राधा माधव मंदिर टिकरापारा में झूले की स्थापना कर श्री लड्डूगोपाल जी को नियमित झूला झुलाया जाता है। यह क्रम आगामी 30 अगस्त तक नियमित रूप से चलता रहेगा। गौ सेवा समिति की गौ सेविकाओं ने सारे आयोजन की रूपरेखा तैयार की है। विदित हो टिकरापारा में श्री राधा माधव मंदिर की स्थापना श्री राम गौ सेवा समिति ने भव्य कार्यक्रम के साथ की थी। तब से नियमित रूप से गौ सेविकाओं ने ही भगवान के पूजन की जवाबदारी संभाल रखी है।
राधा कृष्ण की वेशभूषा में नज़र आएंगे बच्चे
समिति की गौ सेविकाओं ने बताया कि 24 अगस्त को बांसुरी,मटका सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें प्रतिभागियों को घर से ही दोनों समान सजा कर लाना है। 27 को राधा कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 29 को महाआरती का आयोजन किया गया है। 30 अगस्त को सुबह से ही जाप शुरू होगा। और शाम 5 बजे भगवान का अभिषेक किया जाएगा।
गौ सेवा केंद्र में होगा दहीं हांडी का आयोजन
जन्माष्टमी के बाद श्री राम गौ सेवा केंद्र में दहीं हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में टीमें शिरकत करेंगीं। जिसके लिए भी व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रहीं हैं।