×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

कन्या और कर्क राशिवालों को मिलेगा शुभ समाचार, वृषभ को होगा आर्थिक लाभ, जानें अन्य राशियों के बारे में Featured

By April 20, 2020 709 0

 सूर्य मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। शनि, मंगल और गुरु तीनों बैठे हैं मकर राशि में। बुध और चंद्रमा मीन राशि में बैठे हैं। ग्रहों की ये स्थिति सामान्‍य से खराब है।

महिला पहलवान बबीता फोगाट ने corona संक्रमण फैलाने वाले जमातियों को कहा जाहिल तो मिलने लगी धमकी

मेष : द्वादश भाव का चंद्रमा आर्थिक परेशानियां ला सकता है। बहुत सावधानी पूर्वक चलिए। शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं है। मानसिक, शारीरिक और वित्‍तीय तीनों तरफ से चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। आपका कोई अपना संतान, प्रेम सहित कई चीजें आपका साथ देंगी। इससे आप ठीक रहेंगे लेकिन बहुत सतर्क रहें। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

अच्छी खबर : CORONA से बेहतर लड़ाई लड़ने वाले टॉप-10 राज्यों में छत्तीसगढ़

 

 वृषभ :आर्थिक योजनाएं फलीभूत होंगी। धन का कोई इंतजाम हो सकता है। मनोभाव व्‍यवसायिक स्‍तर पर लाभ कराएगा। शारीरिक स्थिति ठीक है लेकिन फिर भी कोई रिस्‍क न लीजिएगा। प्रेम की स्थिति नहीं ठीक है। फिर भी बहुत खराब नहीं है। मध्‍यम गति से चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली को प्रणाम करें।

मिथुन :शारीरिक स्थिति बहुत ठीक नहीं है। कहीं मत निकलिए। लॉकडाउन का ढंग से पालन करिए। शारीरिक, प्रेम, व्‍यवसायिक कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कोई रिस्‍क नहीं लें। बहुत सावधानी पूर्वक  चलें। निकल जाएंगे। गणेश जी की वंदन करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

 

कर्क :स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। भाग्‍यवश कोई काम हो सकता है। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यवसाय मध्‍यम चल रहा है। प्रेम की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी। हनुमान चालीसा पढ़ें। सब ठीक होगा।

सिंह :बहुत सावधानीपूर्वक चलें। मानसिक,शारीरिक,आर्थिक तीनों प्रकार के कष्‍ट हैं। बचकर पार करें। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव की अराधना करें।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में डेढ़ माह के मासूम की मौत, फिर भी ज्यादा टेस्ट के पक्ष में नहीं भारत

कन्या :कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। व्‍यवसायिक तौर पर,नौकरी के मामले में। कुछ नया शुरू हो सकता है। कुछ आशीर्वाद मिल सकता है। शारीरिक स्थिति मध्‍यम, व्‍यवसायिक ठीक है। प्रेम की स्थिति नहीं ठीक है। हनुमान जी की अराधना करें।

तुला : बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों ठीक नहीं है। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

वृश्चिक :फाइनेंस से जुड़े लोगों को कुछ अच्‍छा समाचार मिल सकता है। कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। संतान पक्ष से अच्‍छा समाचार मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसाय ठीक ठाक कहा जाएगा। हरी वस्‍तु  का दान करना उचित रहेगा।

अब रोहिंग्या का कोरोना कनेक्शन: गृहमंत्रालय

धनु : वित्‍त को लेकर घर में कुछ तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। कूल होकर निपटाएं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नसों से सम्‍बन्धित कोई परेशानी न हो ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर : पराक्रमी बने रहेंगे। कुछ लाभ के भी संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, प्रेम  मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव की अराधना करें।

यह भी पढ़ें: राज्य में 20 अप्रैल से इन कामो में मिलेगी छूट 

 

कुंभ :धनागम संभव है। अभी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, प्रेम मध्‍यम है।

यह भी पढ़ें: देखिये कोटा में फंसे छात्रों के लिए क्या कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार

मीन :-उर्जा का स्रोत बढ़ा है। स्‍वास्‍थ्‍य में बढ़ोत्‍तरी, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यवसाय की उन्‍नति में कुछ नए संकेत आ सकते हैं। भगवान शिव की अराधना करें।


प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर

यह भी पढ़ें: प्लाज्मा से हो सकेगा कोरोना का इलाज, क्लीनिकल टेस्टिंग को मंजूरी

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 20 April 2020 07:46

Latest from

Related items