×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

कन्‍या राशि के जातकों की जल्द तय हो सकती है शादी तो धनु राशि के जातकों को गृहकलह से होगा बचना ,जानें अन्य राशियों का हाल Featured

By May 17, 2020 429 0

विशेष :सूर्य, बुध और शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। शनि और गुरु दोनों ही मकर राशि में हैं। मंगल कुंभ राशि में हैं। चंद्रमा का गोचर मीन राशि में हो चुका है। गुरु, शुक्र और शनि तीनों वक्री गति से चल रहे हैं।

350 km चलकर सुकमा पहुंचे मजदूर ने कहा- "सरकार पर चवन्नी भर भी विश्वास नहीं है", उसी की जुबानी जानें पूरी कहानी

 

मेष :थोड़ा चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। थोड़ा मानसिक परेशानी, आंखों में चोट, सिरदर्द, खर्च की अधिकता आदि से दिक्‍कत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार और प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं है। थोड़ा मध्‍यम है प्रेम की स्थिति, स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल दें। ओम नम: शिवाय का जाप करें।

यह भी पढ़े :बड़ी खबर : एक और कोरोना मरीज इस जिले से पाया गया, और 2 करोना मरीज डिस्चार्ज हुए

 

 वृषभ :  व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। रुका धन वापस मिलेगा। कुछ नए स्रोत बन सकते हैं धन के। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति भी आपकी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करें। अच्‍छा होगा।

यह भी पढ़े :बड़ा फैसला: अन्य राज्यों से लौटे छत्तीसगढ़ियों को मई-जून में मिलेगा 5 किलो खाद्यान्न

मिथुन :शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से समय सही कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम दिख रही है। मां काली की अराधना करें, मानसिक रूप से। हरी वस्‍तु पास रखें

बघेल ने लिखा- खुलें बार, स्पा और रेस्टोरेंट, लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों के लिए ही उड़े हवाई जहाज

कर्क : जोखिम थोड़ा कम हुआ है लेकिन प्रेम, विद्या और निर्णय लेने की क्षमता की स्थिति थोड़ी कम हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य पर जोखिम थोड़ा कम हुआ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। सुंदरकांड का पाठ करें। भगवान शिव की अराधना करें। सब अच्‍छा होगा।

सिंह :चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम हैं। केसर का तिलक लगाएं। भगवान विष्‍णु को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

रायपुर के नालन्दा परिसर का नाम बदला गया ,जानिये किस स्वतंत्रता सेनानी के पर रखा गया

कन्या : शादी तय हो सकती है। कोई मंगल कार्यक्रम के बारे में कुछ तय हो सकता है। आप सोच सकते हैं कि लॉकडाउन के समय में यह कैसे होगा लेकिन फोन या ऑनलाइन यह  सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला :शत्रु उपद्रव और शत्रु शमन दोनों सम्‍भव है।  व्‍यापारिक, प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य के दृष्टिकोण से मध्‍यम है। बहुत बचकर पार करें। नीली वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

यह भी पढ़े :बड़ा फैसला: अन्य राज्यों से लौटे छत्तीसगढ़ियों को मई-जून में मिलेगा 5 किलो खाद्यान्न

वृश्चिक :भावुकता में न बहें। पढ़ने लिखने के लिए अच्‍छा समय है। निर्णय लेने के लिए अभी थोड़ा वक्‍त चाहिए आपको। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। जोखिम न लीजिएगा। प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापारिक क्षेत्र में धीरे-धीरे आपका रास्‍ता बनता जाएगा। केसर का तिलक लगाएं। बजरंग बली को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

 

यह भी पढ़े :केंद्रीय मंत्री पुरी ने की सराहना, देभभर में लागू होगी छत्तीसगढ़ रेरा की सिंगल विंडो प्रणाली

धनु : गृहकलह के संकेत हैं। अच्‍छे शुभ समाचार की प्राप्ति भी हो सकती है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार भी हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक स्थिति भी ठीक ठाक कही जाएगी। बस अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान  दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर :घोर पराक्रमी बने हुए हैं। कुछ अच्‍छे निर्णय ले सकते हैं। कुछ अच्‍छी शुरुआत कर सकते हैं आप। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अभी बहुत अच्‍छी नहीं है। मां काली की अराधना करें। अच्‍छा होगा।

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए अमेरिका और भारत साथ : US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप

 

कुंभ : वाणी पर नियंत्रण रखें। खर्चों पर कंट्रोल करें। पूंजी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। गणेश जी की वंदना करें।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र : प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसों की मांगी अनुमति ,पूरा खर्चा कांग्रेस वहन करेगी

मीन : आज का दिन आपका है। अच्‍छे निर्णय लेंगे। प्रेम में नजदीकियां होंगी। बस खर्च से परेशान होंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अभी तो नहीं लेकिन आगे कुछ अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव की अराधना करें। सब अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

 

दो ट्रकों की टक्कर में राजस्थान से आ रहे 24 मजदूरों की मौत हो गई

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 17 May 2020 08:03

Latest from

Related items