×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

कर्क राशि के जातक भगवान शिव की करें आराधना और सिंह राशि न करें चिंता, अन्य राशियों का हाल

By March 29, 2020 587 0

विशेष : कुंभ में बुध हैं। सूर्य मीन राशि में हैं। कुल मिलाकर सबसे बहुत आग्रह है कि बहुत बचकर रहें। बस थोड़े दिनों की बात है।

 

मेष : रिस्‍क न लें। मानसिक चिंता, शारीरिक परेशानी हो सकती है। खर्च की अधिकता हो सकती है। लाल कपड़ा अपने पास रखें।



वृषभ: स्थिति में सुधार होगा। मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखिएगा। कहीं बाहर न निकल जाइएगा। कोई सफेद वस्‍तु अपने पास रखें।




मिथुन : चिंताकारी समय है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। खर्चे और संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। मां काली को प्रणाम करें।



कर्क : स्थिति ठीक है। थोड़ा चौकन्‍ना रहने की जरूरत है। शारीरिक स्थिति को लेकर कोई रिस्‍क न लें। घर में ही भगवान शिव की पूजा करें। सफेद वस्‍तु अर्पित करें। लाल रोली का टीका लगाएं।

 

सिंह : बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी है। ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल दें। ओम नम: शिवाय का जाप करें।

 

कन्या : भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन सतर्क रहें। रिस्‍क  न लें। हरी वस्‍तु पास रखें

 

तुला : सावधानी पूर्वक रहें। कुछ चीजें पैनिक कर सकती हैं। कंट्रोल करके चलें। बहुत परेशानी नहीं होगी। मां काली को प्रणाम करें। सफेद वस्‍तु पास रखें।


 

वृश्चिक : बहुत सोच समझकर चलना है। हालांकि आपके जीवनसाथी पूरा-पूरा साथ देंगे लेकिन सावधानी बरतें। कोई लाल वस्‍तु पास रखें।


धनु: थोड़ा ध्‍यान दें। इम्‍यून सिस्‍टम प्रभावित हो सकता है रिस्‍क न लें। कहीं बाहर न जाएं। केसर या पीली रोली का तिलक लगाएं। बजरंग बली को प्रणाम करें।



मकर :इस राशि के लोगों को भी ध्‍यान देने की जरूरत है। इम्‍यून सिस्‍टम को लेकर समस्‍या है। शनि और मंगल और गुरु एक साथ लग्‍न में बैठे होने की वजह से अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। नीली वस्‍तु पास रखें।


कुंभ : बिल्‍कुल रिस्‍क लेने की जरूरत नहीं है। कमजोर स्थिति बचकर रहें।लेकि न बहुत न डरें। नीली वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन :बहुत सावधानीपूर्वक चलें स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में। बचकर पार करें। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु को प्रणाम करें।

 

 

 

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

 

 

 

Rate this item
(0 votes)

Latest from

Related items