Print this page

ठंडार में लोधी समाज ने किया भोजली महोत्सव का आयोजन Featured

ख़ैरागढ़ 00 ठंडार  में लोधी समाज के द्वारा बड़ी धूमधाम से राष्ट्रीय भोजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा उपस्थित थीं। जिसमें मोतीलाल जंघेल सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी,नीलांबर वर्मा सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, देवराज किशोर दास जिला अध्यक्ष सेवा दल,कांग्रेस नरेन सेन सचिव,ओम साहू,आत्मा राम,नरेश नेगी,खेलन आजुन दिनु, सुरेश चंदेल और ग्रामवासी शामिल हुए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति देख उपस्थित लोग झूम उठे।


भोजली को सावन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को घर में टोकरी में  गेहूं के दाने को भिगोकर उगाने के लिए बोया जाता है। सात दिन तक विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भोजली की सेवा की जाती है. इसमें भोजली माता की पूजा होती है. इसलिए इसे भोजली पर्व कहते हैं. बता दें कि ये प्राचीन प्रथा है जो सालों से चलती आ रही है। और ग्राम ठंडार में  सी.सी रोड के लिए 5 लाख विधायक निधि से,आदिवासी पारा में भवन के लिए 6.50 लाख  मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से, प्राथमिक शाला में 3 अतिरिक्त कक्ष के लिए 15.70 लाख, गौठान में तार घेरा 3.40 लाख, ,स्वीकृति राशि दिया गया।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1