Print this page

नगर पालिका परिषद खैरागढ़ की स्व-सहायता समूह के  जयश्री ताम्रकार दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड समारोह में करेगी शिरकत Featured

ख़ैरागढ़ 00 नगर पालिका परिषद् की महिला सफाई कर्मी 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शिरकत करेंगी।चयनित स्व-सहायता समूह की जयश्री ताम्रकार पिछले कई वर्षों से नगर पालिका में सफाई सुपर वाइजर का कार्य कर रही हैं। इनका चयन भारत सरकार की ओर से किया गया है। इनको स्व-समूह की को गणतंत्र दिवस परेड में विभागीय खर्च पर दिल्ली ले जाया जायेगा। महिला स्व-सहायता की महिला चयन होने के बाद काफी खुश हैं। उन्होंने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रही है इस करण उनको चयन कर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने आमंत्रित किया है। इनके चयन होने के बाद नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा एवं सीएमओ प्रमोद शुक्ला, शरद पांडे ने शुभकामनाएं दी है।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1