Print this page

खैरागढ़ कालेज एम एस सी रसायन विज्ञान में बिदाई समारोह Featured

 

खैरागढ़ 00 रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एम एस सी रसायन विज्ञान में सीनियर छात्रों को बिदाई समारोह 24 फरवरी 2024 शनिवार को प्रो. आडवानी की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव एवं प्रो. मनीषा नायक विभागाध्यक्ष रसायन की उपस्थिति में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित माल्यार्पण सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने रसायन विज्ञान विषय अध्ययन के महत्व को रेखांकित करते हुए एम एस सी पश्चात रोजगार के संभावनाओं को विस्तार से बताया। गुणवत्ता पूर्ण , गहन अध्ययन पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जेआरएफ,नेट,सेट, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु टिप्स दिए । प्रो. आडवानी ने आगामी जुलाई 2024 में टीईटी, सेट, शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होने की जानकारी दी। प्रो. भबीता मंडावी ने कड़ी मेहनत से परीक्षा देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेने हेतु प्रेरक व्याख्यान दिया। अध्ययन हेतु मोबाइल के सही सदुपयोग पर जोर दी । प्रो. मनीषा नायक ने दुर्ग विश्वविद्यालय 2023 परीक्षा रसायन विज्ञान मेरिट में अंकिता श्रीवास्तव की सफलता पर बधाई दी , छात्रों को शिक्षा लेकर आदर्श विद्यार्थी से समाज में एक ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका को विस्तार से समझायीं। प्रो.सृष्टी वर्मा ने कहा कि संघर्षों से हमें सीखना होगा तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। अंकिता श्रीवास्तव को मेरिट में आने पर छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने गिफ्ट मोमेंटो पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन कु.नगमा नियाजी ने किया । इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । मिस फेयरवेल कु. आयुषी कुर्रे एवं मिस्टर फेयरवेल जितेन्द्र कौशल को बैच पहनाकर जे के वैष्णव ने बधाई दी।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1