×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

लखनऊ से छत्तीसगढ़ के लिए सायकल पर रवाना हुए मजदूर पति पत्नी की मौत

By May 08, 2020 528 0

रायपुर : देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से किसी तरह काम ना मिलने पर प्रदेश का एक मजदूर जो लखनऊ में रहकर काम करता था, अपने परिवार के साथ सायकल पर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुआ था पर रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। पति पत्नी की मृत्यु हो गई जबकि बच्चो को हल्की फुल्की चोटे आई है।

यह भी पढ़ें : याहू.. कोई इन्हें जंगली न कहें..✍️जितेंद्र शर्मा

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस को मृतक के पास मिले मोबाइल के मदद से भाई रामकुमार को सूचना दी गई, पता चला कि मृतक दंपत्ति छत्तीसगढ़ के है।

दरअसल नवागढ़ निवासी 45 वर्षीय कृष्णा साहू और उसकी पत्नी प्रमिला साहू जो 40 वर्ष की थी, बेटी चांदनी (3)और डेढ़ वर्ष के बेटे निखिल के साथ जानकीपुरम स्थित सिकंदपुर गांव में रहता था। उसके भाई रामकुमार साहू दुबग्गा में रहकर मजदूरी करता है उसने बताया कि लॉकडाउन के कारण काम मिलना बंद हो गया था ऐसे में छत्तीसगढ़ रहने वाले कई मजदूर परिवार सायकल से ही घरों के लिए निकल पड़े थे। कृष्णा भी ऐसे ही निकला था कि देर रात शहीद पथ पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ पुलिस घायलों को लोहिया अस्पताल ले गई, इलाज शुरु होने से पहले डॉक्टरों ने प्रमिला को मृत घोषित कर दिया वहीं कृष्णा को ड्रामा सेंटर रेफर किया गया लेकिन उसे भी बचाया नहीं जा सका।

हालांकि मजदूरी करने वाले रामकुमार के पास भी देर रात कोई साधन नहीं था, तब पुलिस टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची। बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया और वे दोनों ठीक है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश पुलिस कर रही है। 

यह भी पढ़ें : पंजाब : होशियारपुर के पास क्रैश हुआ लड़ाकू विमान मिग-29

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

Rate this item
(0 votes)

Latest from