Print this page

अनिश्चितकाल तक चलने वाली भूख हड़ताल को बीएड शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया रद्द, सीएम के आश्वासन के बाद भी किया था हड़ताल का एलान Featured

रायपुर: डीएड बीएड शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन स्थगित हो गया है। राज्य शासन के आश्वासन के बाद हड़ताल रद्द कर दिया गया है। सीएम बघेल ने बीते दिनों शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किया था। और एक सप्ताह के भीतर विभाग से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे। शासन के आदेश के बाद शिक्षक संघ ने अपना धरना स्थगित कर दिया है।

Also read: शिक्षक भर्ती में हो रही देरी के लिए अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव

बता दें अभ्यर्थियों के संगठन ने जल्द भर्ती की मांग को लेकर आज से भूख हड़ताल का ऐलान किया था। सरकार के प्रतिनिधि मंडल और सीएम के आश्वासन पर भरोसा न जताते हुए ये ऐलान किया गया था। और उनकी ओर से कहा गया था कि जब तक तय तिथि की घोषणा नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बहरहाल अब ये आंदोलन रद्द कर दिया गया है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)
जितेंद्र शर्मा

Latest from जितेंद्र शर्मा