Print this page

जन्म कल्याणक महोत्सव पर होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन Featured

ख़ैरागढ़ 00 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव  के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन आगामी 22 मार्च को किया गया है। आयोजन से जुड़े नवीन जैन ने बताया कि कंपलीट हेल्थ जांच 2500-2000 रुपए में होने वाली जांच मात्र 750 में  किया जाएगा । जिसमें 64 प्रकार की ब्लड की जांच  जर्नल डायग्नोस्टिक  इंटरनेशनल मुंबई द्वारा  की जाएगी।

थायराइड,किडनी प्रोफाइल,लीवर प्रोफाइल,कोलस्ट्रोल  प्रोफाइल,कंप्लीट ब्लड जांच,आयरन प्रोफाइल,विटामिन बी12,विटामिन डी (1),??1? , शुगर की जांच टेस्टोस्टरॉन सहित अन्य जांच होगी। जांच के लिए 10 से 12 घंटे खाली पेट रहना अनिवार्य है। सुबह खाली पेट आवे पानी पी सकते है। शिविर सुबह 7:30 बजे से लेकर 10:00 बजे तक सर्वोदय चिकित्सालय बाफना भवन भगवान महावीर चौक गोल बाजार खैरागढ़ में आयोजित किया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए नरेंद्र बोथरा,

फेमस मेडिकल स्टोर्स,महेंद्र जैन (गोलु),

मदन मेडिकल स्टोर्स,जैन मेडिकल,अरिहंत मेडिकल

ओसवाल मेडिकल,उज्जवल पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1