Print this page

भागवत शरण बनें जिला स्तरीय दिशा समिति के सदस्य Featured

ख़ैरागढ़ 00 ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार नई दिल्ली ने नवगठित ख़ैरागढ़ - छुईखदान - गंडई जिले के लिए दिशा समिति के नॉन - ऑफिसियल सदस्यों का मनोनयन किया है। जिला विकास समन्वय व मॉनिटरिंग समिति ( दिशा ) में भागवत शरण सिंह को सदस्य मनोनित किया गया है। भागवत शरण सिंह केंद्र सरकार की चिन्हित योजनाओं की मॉनिटरिंग से संबंधित बैठकों में शामिल होंगें। भागवत लंबे समय सामाजिक व सेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य विषयों को लेकर ज़मीनी स्तर पर कार्य कर चुके हैं। इसके साथ ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण चंद्राकर,कुम्हि निवासी लिमेश्वरी साहू और साल्हेवारा निवासी निज़ाम मंडावी को भी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। भागवत ने अपने मनोनयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,ग्रामीण विकास मंत्रालय व सांसद संतोष पांडे का आभार व्यक्त किया है। मनोनयन पर शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।


ये योजनाएं होंगीं कवर


दिशा समिति की बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,दीन दयाल योजना,ग्रामीण कौशल्य योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम,प्रधानमंत्री आवास योजना,ग्रामीण आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित 41 से अधिक छोटी बड़ी योजनाएं कवर होंगीं।


सांसद अध्यक्ष और कलेक्टर होते हैं सचिव


जिला स्तरीय दिशा समिति के अध्यक्ष क्षेत्र के लोकसभा सांसद होते हैं। सचिव कलेक्टर होते हैं। समिति में विधायक,नगरपालिका अध्यक्ष,जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य शामिल रहते हैं।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1