Print this page

Encounter: श्रीनगर मालाबाग में देर रात मुठभेड़- एक आतंकी ढेर, जवान भी हुआ शहीद Featured

CRPF श्रीनगर ने Twitter पर दी जानकारी, एक घायल जवान का चल रहा है इलाज

एजेंसी. देर रात जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के मालाबाग इलाके में CRPF & JK Plice के साथ आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकवादी मारा गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया हे, जबकि एक अन्य घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। Also read: छत्तीसगढ़ में सरकार का भीतरी द्वंद्व सतह पर

 

CRPF श्रीनगर ने भी Twitter पर इसकी जानकारी दी है। बताया गया कि सुरक्षाबलों को मालाबाग इलाके में आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई। CRPF की QAT (क्विक ऐक्शन टीम) ने JK Police  की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया। सर्च ऑपरेशन शुरु होते ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

CRPF के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। उसके पास से काफी मात्रा में गोला बारूद व हथियार बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ में CRPF के दो जवान घायल हुए, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक शहीद हो गया, दूसरे का इलाज जारी है। Also read:   TikTok व Helo से मोह भंग, ShareChat से प्यार, डाउनलोड का आंकड़ा 1.5 करोड़ पार

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 03 July 2020 06:39
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2