यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ-साथ महाराष्ट्र के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दत्त ने भी एफ आई आर दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में आपत्तिजनक बातें कही।
यह भी पढ़ें :CM ने जनता के सामने हिसाब - किताब रखते हुए कहा - ''पारदर्शिता को बरकरार रखना मेरा कर्तव्य''
यूथ कांग्रेस ने UK यूथ कांग्रेस की पोस्ट रीट्वीट की जिसका कहना है कि संबित पात्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाएं इसी मामले पर यूथ कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट की जिसमें कहा कि संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि राजीव गांधी 3000 सीखो की हत्या की है, यह बेहद ही संवेदनहीन ट्वीट है तथा जिसका मात्र उद्देश्य देश की शांति को ठेस पहुंचाना दंगे भड़काना तथा समुदाय को समुदाय से लड़वाना है।
पूर्व प्रधानमंत्री पर बिना तथ्य के मनगढ़ंत आरोप लगाने एवं समाज में नफरत का जहर घोलने वाले संबित पात्रा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए!
— Uttarakhand Youth Congress (@IYCUttarakhand) May 11, 2020
#ArrestSambitPatra pic.twitter.com/XoQBVAew6B
यह भी पढ़ें :भाजपा ने प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन का किया ऐलान, प्रदर्शन का अंदाज भी अलग होगा
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के सेक्रेटरी बृजकिशोर दत्त ने भी इस मामले में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज कराई है।
My complaint agnst @sambitswaraj 4 using derogatory language agnst Rev. Ldrs Bharat Ratna Ex PMs Pandit Nehru Ji & Rajiv GandhiJi,has been registered at Mahatma Phule Police Stn Kalyan.@iycmaha thru legal recourse will take it to its logical culmination. #ArrestSambitPatra pic.twitter.com/CJfNcvHJhB
— Brijkishore Dutt (@brijdutt) May 11, 2020
यह भी पढ़ें :अच्छी ख़बर - 4 और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, कुल 6 एक्टिव केस
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से भी यूथ कांग्रेस द्वारा मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
Justice shall prevail
— Youth Congress (@IYC) May 11, 2020
An FIR has been registered at the complaint made by @IYCChhattisgarh president @Cocopadhi and IYC National Media panelist @subodhharitwal against BJP Spokesperson Sambit Patra. pic.twitter.com/f7av2IFMVe
यह भी पढ़ें :महासमुंद : क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 9 मजदूर, पुलिस ने मामला दर्ज किया
हालाकी संबित पात्रा ने महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस सेक्रेट्री बृज किशोर दत्त को जवाब भी दिया है संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा : "यह कहना कि राजीव जी 1984 के सिख जिम्मेदार थे, अपमानजनक है? नहीं..यह एक तथ्य हैऔर तथ्य कभी अपमानजनक नहीं हो सकता, और कांग्रेसियों याद रखो ये कोई इंदिरा गांधी का emergency नहीं चल रहा है जो तुम्हारे इन FIRs से कुछ हो जाएगा
..हाँ इतना ज़रूर है कि राजीव गांधी पूरी तरह expose होंगे!"
Saying RajivG was responsible for 1984 Sikh Riots is derogatory?
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 11, 2020
No..it’s a fact
And fact can never be derogatory
और कांग्रेसियों याद रखो ये कोई इंदिरा गांधी का emergency नहीं चल रहा है जो तुम्हारे इन FIRs से कुछ हो जाएगा
..हाँ इतना ज़रूर है कि राजीव गांधी पूरी तरह expose होंगे! https://t.co/zISJdYQNOn
यह भी पढ़ें :DPS भिलाई द्वारा प्रतिवर्ष फ़ीस में वृद्धि के खिलाफ OA ने मोर्चा खोला
न्यायपालिका में अन्याय? ✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।