राजनांदगांव : शुक्रवार रात को राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, और इस मुठभेड़ में चार नक्सली नक्सलियों को मार गिराया गया पर दुखद खबर यह है कि सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए।
राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2020
मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे।
इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।
यह भी पढ़ें : श्रम मंत्री डाॅ. डहरिया के निवास में आकाशीय बिजली गिरी, CM भूपेश बघेल ने दूरभाष पर उनका कुशलक्षेम पूछा
मिली जानकारी के मुताबिक एएसपी नक्सल ऑपरेशन जी एन बघेल ने बताया कि देर शाम तक नक्सली सर्चिंग ऑपरेशन के लिए पुलिस की टीम निकली थी इसी दौरान पहले से नक्सली सतर्क थे और घात लगाए बैठे थे पुलिस की टीम देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
यह भी पढ़ें : मजदूरों की वापसी की प्रक्रिया हुई तेज, राज्य सरकार ट्रेनों के साथ बसों की भी कर रही व्यवस्था
इसी फायरिंग में चार नक्सलियों को मार गिराया गया एएसपी का कहना है कि मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही सपोर्टिंग टीम भी भेजी गई थी।
यह भी पढ़ें : CBSE 10 वीं 12वीं की परीक्षाओं की तिथि 1 से 15 जुलाई के बीच में निश्चित कर दी गई
याहू.. कोई इन्हें जंगली न कहें..✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।