×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

DPS भिलाई द्वारा प्रतिवर्ष फ़ीस में वृद्धि के खिलाफ OA ने मोर्चा खोला

By May 11, 2020 661 0
dps bhilai dps bhilai
दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई में प्रतिवर्ष फीस में किए जा रहे वृद्धि के खिलाफ ऑफिसर्स एसोसिएशन (ओए) ने मोर्चा खोल दिया है,इस एसोसिएन द्वारा जिला कलेक्टर, संबंधित सचिव और डीईओ को पत्र लिखकर फीस में नियंत्रण करने की मांग की है।
 
यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एम्स में हुए भर्ती, CM भूपेश बघेल ने बेहतर स्वास्थ्य की कामना की
 
ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर का कहना है कि डीपीएस भिलाई, भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) से अनुबंधित है जिसके अनुसार संस्थान को काफी कम दरों में विद्युत, जल शुल्क का भुगतान करना होता है,जिसके बावजूद भी स्कूल अपनी बीच में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है पिछले 10 साल में बढ़ोतरी की दर देखी जाए तो 2010 - 11 में प्राथमिक कक्षाओं का मासिक शुल्क ₹830 था जबकि वर्तमान यानी 2020 - 21 की बात की जाए तो यही फीस बढ़कर 3460 रुपए हो गए है।

यह भी पढ़ें :  गांव में रहने वाले 30 परिवारों को गांव खाली करने के लिए नोटिस थमाया

इसी समस्या को लेकर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर दुर्ग, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव,जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, और मंत्रालय को ज्ञापन सौपा है, एसोसिएशन का कहना है कि इस विषय पर संशोधन करने की जरूरत है, और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
 
यह भी पढ़ें :भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान - 12 मई से पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत, देखिये दिशा निर्देश

याहू.. कोई इन्हें जंगली न कहें..✍️जितेंद्र शर्मा

अंगुली कटाकर शहादत बताने की चाल ✍️जितेंद्र शर्मा

 
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 11 May 2020 10:50

Latest from