रायपुर : प्रदेश में एक बार फिर 6 कोरोना मरीज एक साथ सामने आए हैं जिनमें से 5 नए मरीज जांजगीर से हैं और 1 मरीज कोरिया जिले से है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कुल 10 एक्टिव केस हो गए हैं पाए गए सभी नए मरीजों को एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है।
इस बात की जानकारी आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने दी,जो छत्तीसगढ़ में आईजी के पद पर कार्यरत हैं।
#छत्तीसगढ़ #Chhattisgarh #koriya #janjgirchampa
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 15, 2020
6 #कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए
कोरिया से एक और जांजगीर से 5 नए मरीज#छत्तीसगढ़ में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब हुई 10 #कोरोना #CoronaUpdatesInIndia #coronavirusindia
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ कोरोना की लड़ाई में लगातार सफलता की ओर अग्रसर था, पर आज एक साथ 6 नए मामले का आना काफी चिंताजनक है।