ओडिशा के नौपारा से बड़ी खबर सामने आ रही है एक महिला का दावा है कि वह अपनी 100 बरस की बूढ़ी मां को चारपाई में घसीटते हुए पेंशन के लिए बैंक पहुंची महिला का कहना है कि बैंक मैनेजर ने फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए खाताधारक का प्रत्यक्ष सत्यापन होने की बात पर अडा रहने की वजह से महिला ने ऐसा किया
हालांकि जिला कलेक्टर ने इस बार से इनकार कर दिया है उन्होंने कहा कि मैनेजर खुद खाताधारक के घर गया होता लेकिन मैनेजर के जाने से पहले ही महिला अपनी मां को बैंक ले आई।
पूरा मामला :
अपनी मां को चारपाई में घसीटते हुए जब यह महिला बैंक जा रही थी तो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद प्रशासन की नाकामी को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई बताते चलें कि यह मामला नौपारा जिले के बड़गांव जहां 60 वर्षीय महिला अपनी मां को चारपाई पर लेटा कर घसीट रही है
सोशल मीडिया पर पत्रकार उमाशंकर सिंह ने पोस्ट किया आप भी देखिए वीडियो :
जब संवेदना बाबूगिरी की भेंट चढ़ जाती है तो फिर ऐसी तस्वीर सामने आती है।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 15, 2020
ये उड़ीसा की तस्वीर है। रिपोर्ट किया जा रहा है कि जब एक बैंक अधिकारी पेंशनधारी के फ़िज़िकल वेरिफ़िकेशन पर अड़ गया तो बेटी ने अपनी 100 साल की माँ को यूँ खाट घसीट कर ले गई।
अधिकारी ख़ुद चल कर आ सकता था! pic.twitter.com/PkA5KzZsmh
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पैंशन की रकम मिलने वाले थे तो महिला को अपनी माँ को लेकर बैंक जाना था महिला का कहना है कि उनकी मां पलंग से उठने की स्थिति में नहीं है इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा महिला का कहना है की जब वो बैंक पहुंची तो प्रबंधक ने पैसे निकाल के दे दिए।
यह भी पढ़ें :नाबालिक लड़की के साथ करता रहा दुष्कर्म, जब गर्भवती हो गई तो घर छोड़ आया : जानिए पूरा मामला