×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

मैनेजर फिजिकल वेरीफिकेशन पर अडा, तो महिला अपनी 100 वर्षीय मां को चारपाई पर घसीटते हुए पेंशन लेने बैंक पहुंची Featured

By June 15, 2020 759 0
pic credit : social media pic credit : social media

ओडिशा के नौपारा से बड़ी खबर सामने आ रही है एक महिला का दावा है कि वह अपनी 100 बरस की बूढ़ी मां को चारपाई में घसीटते हुए पेंशन के लिए बैंक पहुंची महिला का कहना है कि बैंक मैनेजर ने फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए खाताधारक का प्रत्यक्ष सत्यापन होने की बात पर अडा रहने की वजह से महिला ने ऐसा किया

हालांकि जिला कलेक्टर ने इस बार से इनकार कर दिया है उन्होंने कहा कि मैनेजर खुद खाताधारक के घर गया होता लेकिन मैनेजर के जाने से पहले ही महिला अपनी मां को बैंक ले आई।

पूरा मामला :
अपनी मां को चारपाई में घसीटते हुए जब यह महिला बैंक जा रही थी तो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद प्रशासन की नाकामी को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई बताते चलें कि यह मामला नौपारा जिले के बड़गांव जहां 60 वर्षीय महिला अपनी मां को चारपाई पर लेटा कर घसीट रही है

सोशल मीडिया पर पत्रकार उमाशंकर सिंह  ने पोस्ट किया आप भी देखिए वीडियो :

 

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पैंशन की रकम मिलने वाले थे तो महिला को अपनी माँ को लेकर बैंक जाना था महिला का कहना है कि उनकी मां पलंग से उठने की स्थिति में नहीं है इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा  महिला का कहना है की जब वो बैंक पहुंची तो प्रबंधक ने पैसे निकाल के दे दिए।

यह भी पढ़ें  :नाबालिक लड़की के साथ करता रहा दुष्कर्म, जब गर्भवती हो गई तो घर छोड़ आया : जानिए पूरा मामला

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 15 June 2020 11:13

Latest from