भारत - चीन सीमा लद्दाख के पास गलवान घाटी में हुए झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए।इन्ही जवानों में शामिल थे झारखंड के रहने वाले कुंदन कुमार जो 2011 में सैनिक भर्ती हुए थे।
बड़ी ख़बर : लद्दाख गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए
स्थानीय खबरों के मुताबिक कुंदन कुमार की पत्नी ने 17 दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था और शहीद होने के पहले कुंदन कुमार कहते थे कि वह अपनी बेटी का चेहरा देखना चाहते हैं पर अफसोस अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाए और शहीद हो गए कुंदन कुमार।
मैं अपनी बेटी को मिलने आऊंगा :
स्थानीय खबरों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही कुंदन की फोन पर परिजनों से बात हुई थी लगभग 5 महीने पहले कुंदन कुमार अपने घर गए थेजब सूबेदार ने फोन करके उनके घर पर बताया कि कुंदन शहीद हो गए घरवालों की दशा का अंदाजा हम और आप नहीं लगा सकते।
परिजनों का कहना है कि कुंदन अपनी बेटी से मिलने के लिए बेहद उत्सुक थे हमेशा फोन पर यही कहते थे कि मैं अपनी बेटी को मिलने आऊंगा पर अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाया स्थानीय खबरों के मुताबिक कुंदन के शहीद होने की खबर के बाद उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है उनकी पत्नी कह रही है कि उन्होंने एक बार भी अपनी बेटी को गोद में नहीं लिया।
यह भी पढ़ें :सुसाइड नोट में लिखा "पापा, वो कंडोम मेरा नहीं था" और फंदे से लटक गया 12वीं का छात्र
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा हमें गर्व है :
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा हमें गर्व है कुंदन कुमार पर जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश हित के लिए सीमा पर बलिदान दे दिया हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा कि झारखंड के बहादुर बैठे कुंदन ओझा पर गर्व है मैं उन सभी को सलाम करता हूं और पूरा राज्य इस दुख की घड़ी में कुंदन के परिवार के साथ खड़ा है।
We are proud of our brave son of Jharkhand #KundanOjha who sacrificed his life along with two other armymen in the line of duty. I salute all of them and Jharkhand Govt and the entire state stands in solidarity with Kundan's family in this hour of bereavement. https://t.co/GexkA7PfKl
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) June 16, 2020
यह भी पढ़ें :खुद की हत्या के लिए सुपारी देकर हत्या करवा ली, ताकि परिवार वालों को बीमा का पैसा मिल सके
यह भी पढ़ें :राजनांदगांव : खुद को गोली मारकर CAF जवान ने आत्महत्या कर ली
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।