Print this page

Khairagarh: 32 करोड़ की योजना को लेकर छाई खामोशी, फतेह मैदान की दुर्दशा पर गूंजी विनय की आवाज Featured

फेतेह मैदान का यही वह गेट है, जो पिछले डेढ़ साल में पूरा नहीं बन पाया।द्ध फेतेह मैदान का यही वह गेट है, जो पिछले डेढ़ साल में पूरा नहीं बन पाया।द्ध

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद की बैठक में हाईटेक बस स्टैंड को लेकर फिर फंसा पेंच, अब बाइपास किनारे पांच एकड़ जमीन तलाशने की दी सलाह।

खैरागढ़. जल आवर्धन योजना को लेकर सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने अपनी तरफ से बात तो रखी, लेकिन 32 करोड़ के काम को गुणवत्ताहीन करार देने वाले खामोश रहे। बयानों में रेत-मुरुम का हिसाब मांगने वालों ने भी जिम्मेदारों से सवाल नहीं किया। बात आई-गई हो गई।
नगर पालिका परिषद में हमेशा की तरह एक बार फिर पक्ष-विपक्ष में सामंजस्य देखने को मिला। नगर में बिछाई जा रही पाइप लाइन के मुद्दे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कुछ नहीं बोले। जबकि सभापति मनराखन देवांगन ने खुद यह मुद्दा उठाने की बात कही थी। उपाध्यक्ष रामाधार रजक सहित भाजपा के पार्षद भी इसके पक्ष में थे। Khairagarh Politics: मनराखन का पलटवार- पहले वादा कर 15 साल भूले, अब विकास का विरोध कर रहे भाजपाई


लेकिन अकेले सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने सवाल खड़े किए। उन्होंने सिंचाई विभाग की अनुमति के बारे में पूछा, जिसका अफसरों ने जवाब दिया। बाकी जानकार दो-चार शब्द बुदबुदाकर खामोश हो गए। एमबी रिकॉर्ड में स्थान का नाम नहीं होने और मौका निरीक्षण कर जांच कराने की मांग उठाने वालों ने चुप्पी नहीं तोड़ी।


सोमवार को बैठक शुरू होते ही पहली आवाज गूंजी पार्षद विनय देवांगन की, जिन्होंने फतेह मैदान की दुर्दशा और अधूरे पड़े पुराने कामों पर ध्यान आकर्षित कराया। पूछा, मैदान का गेट पिछले साढ़े चार साल से जस का तस है। उसकी छबाई तक नहीं की गई। ऐसे कई काम अधूरे पड़े हैं, इसका कारण क्या है? इस बीच सभापति मनराखन देवांगन से उनकी नोकझोंक भी हुई। आरोप यह भी लगे कि पहले तीन साल तक भाजपा ने नगर सरकार को काम नहीं करने दिया। इसलिए डेढ़ साल में 55 फीसदी काम कर पाए। Khairagarh Politics: इलेक्शन के साइड इफ़ेक्ट

 

हाईटेक बस स्टैंड को लेकर फिर फंसा पेंच


हाईटेक बस स्टैंड को लेकर एक बार फिर पेंच फंसा। अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा ने इसे धनेली में बनवाने की पुरानी बात दोहराई। राकेश गुप्ता ने कहा कि नए बस स्टैंड का विस्तार करना उचित होगा। विधायक प्रतिनिधि शिरीष मिश्रा ने सलाह दी कि हाईटेक बस स्टैंड बाइपास में बनाई जाए। किसी ने यह भी कहा कि अगर सरकारी जमीन न मिले तो निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाए। CHHATTISGARH : मारपीट कर लूट पाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग सहित 2 अन्य थे शामिल

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Monday, 17 August 2020 22:11
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2