Print this page

डीएफओ, महिला डॉक्टर और तीन साल के बच्चे सहित कुल 16 संक्रमित, 13 की उम्र 50 से कम

डीएफओ, महिला डॉक्टर और तीन साल के बच्चे सहित कुल 16 संक्रमित, 13 की उम्र 50 से कम फाइल फोटो

पांच दिनों बाद नगर में एक साथ मिले सात मरीज, इनमें गंजीपारा के सबसे ज्यादा तीन संक्रमित।

खैरागढ़ में पिछले पांच दिनों में इक्का-दुक्का मामले आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी, लेकिन शनिवार को आई रिपोर्ट में नगर से 7 मामले सामने आए हैं। इसमें डीएफओ रामावतार दुबे और सिविल अस्पताल की महिला डॉक्टर सहित एक तीन साल की बच्ची भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: वार्डवासियों ने एसडीएम को लिखा- नाले पर अतिक्रमण पब्लिक न्यूसेंस और राजस्व मंत्री को भी भेजी प्रतिलिपि

रिपोर्ट के मुताबिक कुल 16 संक्रमितों में से 9 ग्रामीण हैं। इनमें से ज्यादातर की उम्र 50 साल से कम है, जिसमें 10 पुरुष व 6 महिलाएं शामिल हैं। संक्रमितों में से एक 35 वर्षीय महिला को एम्स रायपुर और एक पुरुष को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है।

शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक नगर में गंजीपारा से तीन, डीएफओ बंगला, सिविल हॉस्पिटल, लालपुर और बख्शी मार्ग से एक-एक संक्रमित मिले हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रेंगाकठेरा से दो तथा अमलीडीह खुर्द, पचपेड़ी, जुरला खुर्द, बोइरडीह, खजरी और बेंद्रीडीह से एक-एक संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें: वार्डवासियों ने एसडीएम को लिखा- नाले पर अतिक्रमण पब्लिक न्यूसेंस और राजस्व मंत्री को भी भेजी प्रतिलिपि

इससे पहले पिछले पांच दिनों में सिर्फ गुरुवार और शुक्रवार को नगर में क्रमश: एक व दो मामले ही आए थे। बाकी तीन दिन एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले।

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Saturday, 12 December 2020 17:35
रागनीति डेस्क-2

Latest from रागनीति डेस्क-2