Print this page

खम्मन सहित 17 को किया गिरफ्तार, फिर मिली ज़मानत Featured

अवैध निर्माण को लेकर किया था सड़क जाम

छुईखदान. बुंदेली में अवैध कॉम्प्लेक्स निर्माण कर आबंटित करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर चक्काजाम में बैठे लोगों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया। बाद एसडीएम कोर्ट में सभी को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। बुधवार को किसान मोर्चा के जिला महामंत्री खम्मन ताम्रकार सहित बुंदेली के रहवासी दिवाकर सोनी,सनत तोमर,शिव कुमार,मुकेश साहू,भुवनेश्वर सेन,लाला पाल,गोपीराम,मोहित जंघेल,कन्हैया सेन,बाल मुकुंद चौबे,बलदाऊ सोनी,बॉबी सिंह ठाकुर,गौतम जंघेल,भगवती पाल,रोहित रजक व देवराज पाल पर कुकुरमुड़ा चौंक बाधित करने के लिए पुलिस धारा 341,172,151 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक इन सभी को एसडीएम कोर्ट से जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।

 

अधिकारियों के संरक्षण में हुआ अवैध निर्माण - खम्मन  

गिरफ्तार होने से पहले कुकुरमुड़ा चौंक में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री खम्मन ने कहा कि अधिकारी दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं,जबकि सबकुछ साफ़ तौर पर नज़र आ रहा है। जानबूझकर नियम विरुद्ध तरीके से कॉम्प्लेक्स निर्माण कर व्यवसायिक हित साधा जा रहा है। अधिकारियों के संरक्षण में कारगुजारियों को अंजाम दिया जा रहा है। खम्मन ने कहा कि यदि इसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा तो आने वाले दिनों उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

 

मंगलवार को दी थी एसडीएम को सूचना

चक्काजाम को लेकर आंदोलन कारियों ने मंगलवार को ही एसडीएम को सूचना दे दी थी। और अंतिम बार कार्यवाह की मांग की थी। कार्यवाही होता न देख बुधवार को पहले विरोध में धरना दिया गया। फिर चौंक जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 22 September 2021 19:16
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items