खैरागढ़ . ट्रांसफार्मर हटाने के लिए पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक युवक संतोष मंडावी पिता कांसी मंडावी उम्र 26 वर्ष है। मामले बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। मृतक युवक प्रशिक्षित बिजली कर्मचारी या बिजली विभाग का लाइन मेन नहीं है,बल्कि विद्युत ठेकेदार का अंदर काम करने वाला श्रमिक है। जानकारी अनुसार बिजली विभाग के इंजीनियर के निर्देश पर उक्त युवक पोल पर चढ़ा था। जिसके बाद अचानक करंट लगने से युवक नीचे गिर गया। जिसे आनन - फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इस दौरान युवक की जान चली गई। अस्पताल पहुंचने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस सूचना के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में एसडीओपी लालचंद मोहिले ने कहा कि आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कच्ची की लाइन के श्रमिक को मेन लाइन में चढ़ा दिया
जानकारी अनुसार उक्त युवक कच्ची लाइन का श्रमिक था। और ठेकेदार के अंदर काम कर रहा था। लेकिन शनिवार को विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने मेन लाइन के काम में युवक को लगा दिया। अप्रशिक्षित होने की वजह से शनिवार को हादसा सामने आया।
अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा ठेकेदार
विभाग के अधिकारी के गैर जिम्मेदाराना रवैये से हुई मौत के बाद शनिवार दोपहर ठेकेदार ने मृतक के परिजनों के साथ पुलिस थाना ख़ैरागढ़ में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। मृतक के भाई हेमंत मंडावी ने विभाग के अधिकारी सत्यम शर्मा और संदीप सोनी पर आई पीसी के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की मांग की है।
अधिकारियों ने कहा तो भेज दिया श्रमिक
मामले में ठेकेदार अजय गजेंद्र ने बताया कि बिना वर्क आर्डर के उक्त काम कराया जा रहा था। चूंकि अधिकारियों का निर्देश था इसलिए मैंने आदमी दे दिया। कार्य के लिए ए ई एस.के.सोनी ने श्रमिक भेजने कहा था। हालांकि मामले में ठेकेदार पर भी सवालों की सुई घूम रही है। क्योंकि बिना वर्क आर्डर के इस तरह के तकनीकी काम में श्रमिक को क्यों भेजा गया।
बंद लाइन में हो रहा था काम
मामले पर ए ई संदीप सोनी ने कहा कि काम बंद लाइन में हो रहा था। लेकिन ट्रांसफार्मर में करंट रिटर्न आता है। जिसकी वजह से उक्त हादसा हुआ। और श्रमिक की मौत हो गई।