×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

गौ तस्करी मामले में सरपंच पति व ग्रामीण का नाम नहीं हटा तो मुढीपार ग्रामीण करेंगे उग्र आंदोलन Featured

ग्राम सभा के दौरान की तस्वीर ग्राम सभा के दौरान की तस्वीर

खैरागढ़. मौहाढ़ार के पास गौ तस्करी मामले में मुढीपार निवासी शिवनंदन साहू व सरपंच पति घनश्याम सिन्हा को आरोपी बनाने को लेकर ग्रामीण नाराज है ग्रामीणों ने झुठी प्रकरण दर्ज करने का पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने शनिवार को ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें सर्वसम्मति से दोनों मुढीपार निवासी का प्रकरण से नाम हटाने ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन के बाद भी अगर प्रकरण से नाम नही हटता तो उग्र आदोलन करने का भी प्रस्ताव पास किया गया।


मामला 30 जुलाई का जहा मुढीपार के ग्रामीण ग्राम बैठक कर आवार मवेशी को छोडने मौहाढार निवासी पुनीत टेकाम के दैहान जा रहे थे। तभी किसी ने पुलिस को गौ तस्करी करने की सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर रेड कार्यवाही किया पुलिस गाडी को देखकर दो लोग भाग गए मौके पर एक व्यक्ति शिव नंदन साहू निवासी मुढीपार को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी शिव नंदन साहू ने बताया की आवारा मवेशी को मुढीपार से कटेमा की ओर पुनीत टेकाम के दैहान ले जा रहे है। साथ ही मौके से भागे व्यक्ति का नाम मौहाढार निवासी सुन्दर टेकाम, राजेश टेकाम बताया गया। भागे गए आरोपी को गिरफ्तार करने पर तस्करी करना स्वीकर किया। जिससे बाद पुलिस इस मामले में साक्ष्य पाए व गिरफ्तार आरोपियों के बयान के आधार पर पर कुल 10 लोगो को प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। जिसमें मुढीपार सरपंच पति घनश्याम साहू व शिवनंदन साहू भी शामिल है।


प्रेस वार्ता कर दी है जानकारी

 

मुढीपार के ग्रामीणों ने प्रेस वार्ता के दौरान ग्रामीण भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया की ग्राम सभा की बैठक में आवारा मवेशी से फसल सुरक्षा की चर्चा किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा मुढीपार के किसानो पर गलत तरीके से कार्यवाही किया जा रहा है। मुढीपार के ग्रामीण आवारा मवेशी को दूसरे सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा था। जिससे फसल की सुरक्षा हो सके लेकिन मवेशी की तस्करी के आरोप में गांव के दो लोगो को आरोपी बनाया गया जो गलत है उन लोगो का नाम प्रकरण से हटाने की योजना बनाई गई है। नाम नही हटाने पर उग्र आदोलन करने की भी योजना बनाई गई है।


उठे सवाल जिनके नहीं मिले ठीक से जवाब

आरोपी शिवनंदन साहू ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसके साथ सुंदर टेकाम व राजेश टेकाम भी मवेशियों को मौहाढार ले जा रहे थे। जबकि ग्रामीणों ने पुनीत टेकाम को प्रधान पाठ के पास मवेशी सुपूर्द किया लेकिन इस पूरे मामले में आरोपी शिवनंदन साहू ने पुनीत टेकाम का नाम ही नही लिया। भास्कर संवाददाता ने ग्रामीणों की पत्रकार वार्ता की नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के पूर्व जनपद सदस्य भूपेन्द्र सिंह इस संबंध में सवाल पूछा तो उन्होने कहा कि वे मौके पर नही थे।


शिवनंदन साहू के बारे मे कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया की वह कान से कम सुनता है इस वजह से वह मवेशी को ले जाते मौहाढार की ओर आगे बढ गया जबकि गांव के अन्य ग्रामीण पुनीत टेकाम को मवेशी को प्रधान पाठ के पास सुपुर्द कर 50 से 60 ग्रामीण वापस लौट गए। जिस भास्कर संवाददाता ने पूछा की क्या गांव की ग्रामीण इतने गैर जिम्मेदार है की आरोपी शिवनंदन साहू प्रधान पाठ से लगभग 6 किमी दूर मौहाढ़ार कैम्प तक पहुंच गया उसे लाने के लिए कोई नही गया। जिस पर ठाकुर ने बताया की लाने के लिए गए थे तब तक शिवनंदन साहू गिरफ्तार हो चुका था

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 11 November 2024 17:05

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.