×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

अंबिकापुर : जनता कर्फ्यू के दौरान 2000 लोगों को दावत, कांग्रेस नेता पर FIR

By March 23, 2020 856 0
file photo file photo grand basant

अंबिकापुर : 22 मार्च यानी रविवार को लगे जनता कर्फ्यू के दौरान सख्त निर्देश जारी किए गए थे की भीड़ जमा ना की जाए एकदम जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले, पर अंबिकापुर में इसका ठीक उल्टा हुआ।
शहर के जाने-माने होटल ग्रैंड बसंत में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था जहां 2000 लोगों के दावत की व्यवस्था थी इसमें कांग्रेस नेता भी शामिल है जिन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया

सरगुजा जिला मुख्यालय के अंबिकापुर में एफआईआर दर्ज की गई है. अंबिकापुर के एक हाई प्रोफाइल होटल ग्रैंड बसंत में रविवार को 2000 हजार लोगों के दावत की व्यवस्था की गई थी. शाम से देर रात तक पार्टी चली. इसकी शिकायत पुलिस आला कमान से की गई, जिसके बाद सोमवार की सुबह होटल संचालक केके अग्रवाल, आयोजनकर्ता कांग्रेस नेता इरफान सिद्दकी और अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

अंबिकापुर कोतवाली थाना प्रभारी ई. लाकड़ा ने बताया कि होटल ग्रैंड बसंत के मालिक और कांग्रेस नेता व अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है. कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका के चलते सरकार ने लॉकडाउन व शहरों में धारा 144 लागू किया है. साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रम और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई है. इसके बाद भी अंबिकापुर के होटल ग्रैंड बसंत में 2000 लोगों की दावत बुलाई गई. इसमें शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों के भी शामिल होने की खबर है. पुलिस दावत में शामिल होने वाले लोगों की भी जानकारी जुटा रही है.

आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 188 और महामारी अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, दावत में खाना बनाने के लिए कुक महाराष्ट्र से सरगुजा आए थे. ऐसे में इसकी भी जांच की जा ररविवार को जनता कर्फ्यू होने के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों को दावत देने से हड़कंप मचा है. मामला हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़ा होना बताया जा रहा है. कोरोना वायरस से जुड़े दिशानिर्देशों के उलंघन के एक अन्य मामले में कवर्धा जिले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनपर कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का आरोप है.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 23 March 2020 18:42

Latest from

Related items