महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के पांच ताजा मामले सामने आए हैं। जिसमें से एक मरीज मुंबई का है और बाकी चार पुणे और बुलढाणा के हैं। इस तरह वहां मरीजों की संख्या 225 हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। इधर इधर छत्तीसगढ़ में आठवां मरीज मिला है। दर्री रोड के लंदन रिटर्न युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है।
दर्री रोड निवासी यह व्यवसायी पुत्र लंदन में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वहां कोरोना का मामला सामने आने और भारत में भी इस वायरस के संक्रमण की हलचल मचने के बाद 18 मार्च को यह युवक कोरबा लौटा था। आने के बाद उसे सर्दी, जुकाम की शिकायत होने पर प्रारम्भिक जांच और सेम्पल लेकर घर पर ही आइसोलेट किया गया था। एम्स रायपुर में हुई सेम्पल जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर ने रात में खलबली मचा दी। रिपोर्ट सामने आते ही युवक को मेडिकल टीम ने बड़ी ही सावधानी से एम्स ले जाने का प्रबंध किया। युवक को एम्स रायपुर ले जाया जा रहा है। दूसरी तरफ इस खबर ने शहर वासियों और अधिकारियों की नींद उड़ा दी है और लंदन या विदेश रिटर्न तथा इनके संपर्क वाले लोगों के बारे में विशेष सतर्कता बरते जाने की सुगबुगाहट है।
5 fresh Coronavirus cases (1-Mumbai, 2-Pune and 2- Buldhana) in Maharashtra; Total number of positive cases in the state rises to 225: Maharashtra Health Department
— ANI (@ANI) March 31, 2020
महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ आ रहे मजदूर
महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी करने वाले मजदूर लॉकडाउन के बाद पैदल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। सोमवार को कुछ मजदूर परिवार नागपुर से राजनांदगांव होते हुए खैरागढ़ पहुंचा। जहां स्थानीय प्रशासन ने उनकी जांच कराई और रहने व खाने का प्रबंध किया। मजदूरों का कहना था कि वे साल्हेवारा के पास दमोह ग्राम के रहने वाले हैं। उन्हें किसी तरह साल्हेवारा तक पहुंचा दिया जाए तो वे अपने गांव पहुंच सकते हैं।
दिल्ली में कोरोना के लक्षण पर 300 लोगों को भेजा अस्पताल
एजेंसी के मुताबिक दिल्ली के निजामुद्दीन में 23 मार्च को तब्लीगी जमात में शामल हुए 300 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं। प्रशासन ने सोमवार को उन्हें अस्पताल पहुंचाया। दो हजार लोग घरों में क्वारेंटाइन हैं। संदिग्धों की जांच की जा रही हे। पुलिस ने निजामुद्दीन की घेराबंदी कर आवाजाही रोक दी है। बताया गया कि जमात में शामिल दो बुजुर्गों की पहले ही कारोना के कारण मौत हो चुकी है।
फिलहाल लॉकडाउन आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं
केंद्र सरकार ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन को 21 दिन से आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। केबिनेट सचिव राजीव गौबा ने तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है।