Print this page

मगरमच्छ के गले से टायर निकालने पर, मिलेगा इनाम

इंडोनेशिया सरकार ने वहां के एक मगरमच्छ के गले में फंसे बाइक के टायर को निकालने के लिए इनाम रखा है। मगरमच्छ के गले से उस तैयार को निकलने वाले को इंडोनेशिया की सरकार इनाम देगी इसकी घोषणा उन्होंने खुद की है। लेकिन अभी तक इनाम की रकम की घोषणा नहीं हुई है।

CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में यहाँ भूकंप और सुनामी आयी थी। जिसमे 4 मीटर लंबा यह मगरमच्छ जिंदा तो बच गया, लेकिन इसके गले में बाइक का टायर फंसकर रह गया जो आजतक नहीं निकल पाया है। अब सेंट्रल सुलावेसी नैचुरल रिसोर्स कंजर्वेशन ऑफिस ने कहा है कि जो भी शख़्स इस मगरमच्छ के गले में फंसा टायर निकालेगा, उसे इनाम दिया जाएगा।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पहले भी मगरमच्छ के गले से टायर निकालने की कोशिशें की गई थीं, लेकिन वे कामयाब नहीं हुईं। 2018 में संरक्षणवादी और पशु विशेषज्ञ मोहम्मद पनजी ने भी एक कोशिश की थी। इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा मांस खिलाने के बहाने टायर को निकालने का प्रयास किया गया था।

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि ये मगरमच्छ सियामी प्रजाति का हो सकता है, जो खत्म होने के कगार पर हैं। दुनिया भर में इस प्रजाति के सिर्फ 1000 मगरमच्छ ही बचे हैं।

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1