Print this page

आरोप: सरपंच पर लगा गिट्टी का पैसा बेटे के खाते में डालने का आरोप Featured

कलेक्टर से हुई गड़बड़ी की शिकायत


खैरागढ़ 00 बाजगुड़ा पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने गौठान निर्माण में रेत और गिट्टी का बिल फर्म का लगाकर भुगतान सरपंच के अपने पुत्र के खाते में करने, तार फेसिंग कार्य बिना एमआर के कराए जाने, चबूतरा निर्माण के लिए निकाली गई राशि में बिल दूसरे और भुगतान अपने पुत्र को किए जाने,कांजी हाऊस मरम्मत कार्य में फर्जी बिल निकालने, गलत बिल लगाकर भुगतान दूसरे को करने का आरोप लगाया है।कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मेघनाथ वर्मा सहित ग्रामीणों ने बताया कि बाजगूड़ा पंचायत में बनाए गए गौठान में तार फेंसिंग जाली क्रय में तीन बिलाें में बिल दूसरे और भुगतान दूसरे व्यक्ति को करने की शिकायत की गई है।


एक व्यक्ति ने बनाए सभी बिल


ग्रामीणों ने बोर मरम्मत कार्य में बिल अलग और भुगतान दूसरे को करने, ग्राम पंचायत भवन में लाईट वायर, बटन कुर्सी आदि के नाम से निकाले गए बिल को दूसरे के नाम पर भुगतान करने,14 वें वित्त आयोग की राशि से मूरूम सड़क मरम्मत और चबूतरा निर्माण की राशि बिना निर्माण के भुगतान करने, नाली सफाई कार्य में बिना कार्य के भुगतान, मूरूम बिछाई में बिना कार्य भुगतान, सामाजिक अंकेक्षण के नाम पर राशि निकाले जाने, गौठान के दरवाजे के लिए निकाली गई राशि में वजन का फर्क स्ट्रीट लाइट एलईडी में बड़ी मात्रा में फर्जीवाड़ा किए जाने और ग्राम पंचायत में लगे सभी बिल को एक ही व्यक्ति द्वारा लिखे जाने की शिकायत की है।


विकास में बाधा बन रहे


सरपंच रेखा चंदेल ने बताया कि सभी कार्य शासन के नियमों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ किए गए हैं। भुगतान भी सभी कार्यों का किया गया है। विरोधियों द्वारा लगातार विकास कार्यों में बाधा डालने शिकायत की गई है। सामाजिक अंकेक्षण में भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है। किसी भी शिकायत में जांच के लिए पूरी तरह तैयार है।


विवाद से लौटे जांच में गए अधिकारी


शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देश पर जांच में गए तहसीलदार सहित जनपद के जांच के अधिकारियों के साथ स्थानीय गांव स्तर पर विवाद हुआ। जिसके बाद जांच टीम लौट आई। 


जल्द जांच कर सौंपेंगे प्रतिवेदन


तहसीलदार प्रीतम साहू ने बताया कि जांच के लिए टीम गई थी। पर विवाद हुआ तो लौट आए। जल्द जांच कर प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1