Print this page

बीईओ,बीआरसी ने दिया अंगना में शिक्षा का प्रशिक्षण Featured

खैरागढ़ . डाइट में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त संकुल समन्वयक व ब्लाक स्तरीय चयनित शिक्षिकाओं का उन्मुखीकरण ऑफ़लाइन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश भुआर्य,अध्यक्षता विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक भगत सिंह ठाकुर थे। विकास खंड शिक्षा अधिकारी भुआर्य ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रथम पाठशाला घर से ही शुरू होती है। व माता ही प्रथम गुरु होती है । बच्चे अतः इस कार्यक्रम के माध्यम से माताओं से जुड़ते हुए सम्पूर्ण ब्लाक में शत प्रतिशत कार्यक्रम को लागू करते हुए माताओं को इससे जोड़ने कहा। 

 

माताओं को प्रेरित करने की आवश्यकता - ठाकुर

 

विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ठाकुर ने कहा कि प्रायः बच्चे अपनी माता से बहुत कुछ सिखते है। व घर से उनका बहुत सारा सीखना शुरू हो जाता है,अतः कोरोना काल मे अंगना म शिक्षा के तहत माताओं को प्रेरित करने की आवश्यकता है,जिससे बच्चो के दैनिक क्रियाकलाप को शिक्षा के रूप में हम परिवर्तित कर सके।आप सभी को अब अपने संकुल मे प्रशिक्षण आयोजित कर सभी शिक्षकों को अंगना म शिक्षा कार्यक्रम से जोड़ना है एवं माताओं का उन्मुखीकरण कर उनका सहयोग बच्चों के सर्वांगीण विकास में लेना है। सभी संकुलों में इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुए संकुल शालाओं में माताओं को जोड़ते हुए अंगना में शिक्षा के क्रियानव्यन कि बात कही।

 

स्कूल आने से पहले की तैयारी

 

कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नेहा सिंह, मोनिका यादव, निर्मला वर्मा द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो का स्कूल आने से पहले की तैयारी व खेल खेल में माताओं के द्वारा बच्चो के सर्वांगीण विकास कैसे किया जा सकता है इसके बारे में बताया।प्रशिक्षार्थियों द्वारा कहा गया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षको द्वारा बहुत ही सुंदर,स्पष्ट विषयवस्तु व प्रभावशाली जानकारी के साथ प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यकम बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही लाभकारी होगा व समस्त माताओं के साथ जुड़ने का हमे अवसर प्राप्त होगा ।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 27 July 2021 10:06
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1