Print this page

आयोजन : आत्मानंद में हुआ बाल मेले का आयोजन Featured

छुईखदान 00 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुईखदान परिसर में स्कूल प्रबंधन द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया l  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा रहीं व अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पार्तीका संजय  महोबिया ने की।  कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में खैरागढ़ छुईखदान गंडई के कलेक्टर डॉ जगदीश कुमार सोनकर,छुईखदान जनपद पंचायत अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार,ललित महोबिया, गिरवर जंघेल,मोतीलाल जंघेल,राम कुमार पटेल, हेमंत वैष्णव  व अन्य सम्मानीय ,  जनप्रतिनिधि गणों के साथ साथ,  शाला प्रबंधन की पूरी टीम, शिक्षक शिक्षिकाएं और कार्यक्रम के विशेष आकर्षण स्कूल के  विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।


बच्चों ने लगाए 50 स्टॉल


बालमेला  के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चो ने करीब 50 स्टॉल लगाया गया था जिसमे बच्चे अपनी पाककला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न तरह के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध करा रहे थे,  अतिथियों ने पूर्ण स्टॉल का निरीक्षण करते हुए बच्चों की इस कला का हौसला अफजाई किया  व बच्चों के बनाए गए व्यंजनों का लुत्फ उठाया , और आने वाले उज्ज्वल भविष्य की कामना की l  


विद्या को नहीं छीन सकता कोई - यशोदा


विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने  अपने उद्बोधन में बच्चों को शिक्षा का महत्त्व बताते हुए इस पर प्रकाश डाला गया कि  किसी भी विषम परिस्थिति में विद्या को आपसे कोई नहीं छीन सकता और आपकी भविष्य की बुलंदियों को छूने में इस का अपना विशेष महत्त्व है l  कार्यक्रम की अध्यक्ष पार्तिका संजय  महोविया जी द्वारा बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल में नगर पंचायत छुईखदान द्वारा कराएँ गए  विकास कार्यों  की जानकारी दी गई और भविष्य में बच्चों के विकास के लिए और स्कूल प्रबंधन के लिए पूरा सहयोग करने की बात कही l


कलेक्टर ने दिलाई संविधान की शपथ  


कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर  ने  आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मंच  से सभी को संविधान की शपथ दिलाई और बच्चो को बाबा साहब के  महत्ता के बारे में बताया, संविधान और उसका जीवन में तथा भविष्य में क्या योगदान है इसके बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताकर, विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कलेक्टर ने अपना उद्बोधन समाप्त किया l  

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1