Print this page

कार्यवाही : अमलीडीहखुर्द में जुआ खेलते धरे गए जुआरी Featured

खैरागढ़ 00 अमलीडीह खार में जुआ खेलते पुलिस ने 8 जुआरियों को धर दबोचा। हालांकि इनके पास मौके से मात्र 1990 रुपए बरामद हुए। रविवार को पुलिस ने सूचना पर अमलीडीह खुर्द बाड़ी खार में छापा मारा। और मौके से आरोपी जयलाल निषाद पिता दशरू निषाद उम्र 45 साल,ऋषि निषाद पिता श्यामलाल निषाद उम्र 28 साल,चुन्नू लाल निषाद पिता फिरतराम निषाद उम्र 40 साल,रतनदास सतनामी पिता धुरवादास सतनामी उम्र 58 साल,धन्नू निषाद पिता भागबली निषाद उम्र 52 साल,अंसार निषाद पिता सदाराम निषाद उम्र 30 साल ब्रम्हा निषाद पिता बिंझवार निषाद उम्र 30 साल,राजेश यादव पिता चैतू यादव उम्र 38 साल सभी निवासी अमलीडीह खुर्द दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1