Print this page

जानिए शपथ लेते ही विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम ने क्या कहा...

By October 29, 2018 878 0

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय नवनियुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम ने छात्रों से कहा- स्वच्छता और अनुशासन का रखें ख्याल।

नियाव@ विवि

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर छात्रसंघ के गठन बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्र शुभम दास महंत सहित सभी पदाधिकारियों को कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने शपथ दिलाई। इसके बाद शुभम ने कहा कि परिसर की स्वच्छता और विश्वविद्यालय में अनुशासन का ध्यान रखें।

उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी समस्या हो तो पहले उन्हें बताएं, प्रशासन के सहयोग से हर समस्या सुलझाई जाएगी। फिर सचिव प्रियदर्शन गोस्वामी ने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा के अनुरूप अपने अध्ययन को बनाए रखने पर जोर दिया। इससे पहले कार्यक्रम की मुख्यअतिथि कुलपति प्रो. मंाडवी सिंह ने छात्रसंघ के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। समारोह की अध्यक्षता कर रहे छात्र संघ प्रभारी प्रो. एमसी शर्मा ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

ये हैं छात्रसंघ के नव नियुक्त पदाधिकारी                

अध्यक्ष शुभम दास महंत, एमए तृतीय सेमेस्टर (गायन), उपाध्यक्ष निधि भाऊ एमएफए प्रथम सेमेस्टर (चित्रकला), सचिव प्रियदर्शन गोस्वामी बीए पंचम सेमेस्टर (गायन), सह-सचिव रचिता सेन गुप्ता सहित 34 कक्षा प्रतिनिधि शामिल हैं।

और इसे भी पढ़ें...

विश्वविद्यालय के छात्र ने रंगोली से बनाई तस्वीर, चार बार देखने आए जैन मुनि विद्या सागर

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 09 January 2020 12:12
वेब एडमिन

Latest from वेब एडमिन