×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

अच्छी खबर : 1 और कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुआ, अब कुल 4 एक्टिव केस Featured

By May 13, 2020 492 0
pic : AIIMS raipur pic : AIIMS raipur

रायपुर : प्रदेश में 1 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गया हैं एम्स अस्पताल प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि कर दी है स्वस्थ्य होने वाला पेशेन्ट कबीरधाम से हैं। इसके बाद प्रदेश में केवल 4 कोरोना मरीज रह गए हैं जो एम्स रायपुर में भर्ती हैं 

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुई गलती,मांगी माफी

बताते चलें कि लगातार चार दिनों से मरीजों के स्वस्थ होने की खबर आ रही है जो प्रदेश के लिए राहत की बात है

यह भी पढ़ें:शराब ने छीनी रोटियां : ✍️जितेंद्र शर्मा

इस मामले को लेकर CM भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर कहा कि ऐसा प्रदेश में संक्रमित मरीजों में सभी की हालत बेहतर है कोई भी ज्यादा गंभीर स्थिति में नहीं है और इनके जल्द ही ठीक हो जाने के आसार दिख रहे हैं

यह भी पढ़ें : दिल्ली के बाद अब नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए

 पढ़ें : न्यायपालिका में अन्याय? ✍️जितेंद्र शर्मा

 पढ़ें : याहू.. कोई इन्हें जंगली न कहें..✍️जितेंद्र शर्मा

 पढ़ें : अंगुली कटाकर शहादत बताने की चाल ✍️जितेंद्र शर्मा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Latest from