रायपुर : प्रदेश में 1 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गया हैं एम्स अस्पताल प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि कर दी है स्वस्थ्य होने वाला पेशेन्ट कबीरधाम से हैं। इसके बाद प्रदेश में केवल 4 कोरोना मरीज रह गए हैं जो एम्स रायपुर में भर्ती हैं।
COVID 19 Update-One more patient from Kabirdham has been cured and discharged by AIIMS Raipur on 13.05.202. He has to remain in quarantine for next 14 days. Presently, there are 04 active patients in AIIMS and all are in stable condition.#COVID19India #CovidUpdates #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 13, 2020
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुई गलती,मांगी माफी
बताते चलें कि लगातार चार दिनों से मरीजों के स्वस्थ होने की खबर आ रही है जो प्रदेश के लिए राहत की बात है।
यह भी पढ़ें:शराब ने छीनी रोटियां : ✍️जितेंद्र शर्मा
इस मामले को लेकर CM भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर कहा कि ऐसा प्रदेश में संक्रमित मरीजों में सभी की हालत बेहतर है कोई भी ज्यादा गंभीर स्थिति में नहीं है और इनके जल्द ही ठीक हो जाने के आसार दिख रहे हैं।
#CoronaVirusUpdates
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 13, 2020
कबीरधाम निवासी एक COVID-19 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद अब स्वस्थ है, AIIMS रायपुर द्वारा उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वर्तमान में अब छत्तीसगढ़ में 4 पॉजिटिव मरीज़ हैं, जिनका उपचार चल रहा है। सभी की हालत स्थिर है। https://t.co/78aazEG9Zp
यह भी पढ़ें : दिल्ली के बाद अब नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए
पढ़ें : न्यायपालिका में अन्याय? ✍️जितेंद्र शर्मा
पढ़ें : याहू.. कोई इन्हें जंगली न कहें..✍️जितेंद्र शर्मा
पढ़ें : अंगुली कटाकर शहादत बताने की चाल ✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।