सुकमा : लॉक डाउन के चौथे चरण के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र के मानकापाल के पास सुकमा जिला रिजर्व गार्ड
और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 2 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही मौके पर हथियार बरामद किए गए जिसमें पिस्टल भी शामिल है।
2 naxals dead after exchange of fire b/w Sukma District Reserve Guard&naxals in Mankapal forest at around 1230 hrs today. They've been identified as Gundadhur,Local Guerilla Squad Commander of Malangir Area Committee&other a member of Aytu Area Committee:IG Bastar. #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) May 23, 2020
जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने नक्सलियों की मौत की जानकारी दी है और साथ ही हथियारों की बरामद भी बात कही।
यह भी पढ़ें :बड़ी खबर : प्रदेश में एक कोरोना संदिग्ध की मौत और 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 115 एक्टिव केस
बताते चलें कि मानकापाल इलाके में नक्सलियों की बैठक की सूचना पुलिस को मिली थी उसके बाद पुलिस ने डीआरजी के जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा तकरीबन 1 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की गई इसके बाद नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
नक्सलियों के पहचान मलंगीर एरिया कमेटी के स्थानीय गुरिल्ला स्क्वाड कमांडर गुंडादुर और ऐटू एरिया कमेटी के एक सदस्य के रूप में की गई है। वही मौके पर दो पिस्टल व एक भरमार बंदूक बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें :
किश्तों में राशि भुगतान का फैसला किसानों के साथ घोर अन्याय - सांसद चुन्नीलाल
अच्छी खबर : UGC ने दी मंजूरी, कहा - स्टूडेंट एक साथ दो डिग्री कोर्स पूरा कर सकते हैं
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।