अक्सर लोगों के मन में मलाल रह जाता है कि एक ही साथ 2 डिग्रियां कर पाते तो कितना अच्छा होता। इसके साथ ही इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने वाले यह सोचते हैं कि काश इसके साथ नॉन टेक्निकल में भी पढ़ाई की जा सकती।
अब इस समस्या का समाधान निकल गया है बीते दिन यूजीसी ने इस बात की मंजूरी दी है कि छात्र एक साथ दो कोर्स कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर इंजीनियरिंग (B.TECH) करने वाला छात्र साथ में BA या अन्य कोर्स भी कर सकता है।
यह भी पढ़ें :पूर्ण लाॅकडाॅडन के साथ आज रहेगा समान्य अवकाश : छत्तीसगढ़ शासन
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यूजीसी सचिव रजनीश जैन ने कहा :
हाल ही में आयोग की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके बाद अब भारत में स्टूडेंट एक साथ दो डिग्री कोर्स पूरा कर सकते हैं। ये अलग-अलग स्ट्रीम या एक ही स्ट्रीम, दोनों तरह से हो सकते हैं। दोनों डिग्री पूरी तरह मान्य होगी इसके बारे में जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :बड़ी लापरवाही: कॅरियर संवारने जिन्हें दिल्ली ले गई, कोरोना काल में उन्हें ही भूली सरकार
जरूरी शर्त :
छात्र दो कोर्स एक साथ जरूर कर पाएंगे पर उन्हें एक कोर्स को रेगुलर और दूसरे कोर्स को ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग के तहत करना होगा हालांकि यह सुविधा यूनिवर्सिटी लेवल के छात्रों के लिए ही होगी
बताते चलें कि इस सुविधा में अलग-अलग यूनिवर्सिटी या एक ही यूनिवर्सिटी से एक ही साथ दो कोर्स किया जा सकता है पर दोनों का mode अलग - अलग होगा, एक कोर्स रेगुलर या तो ऑनलाइन।
बताते चलें कि इससे पहले 2012 में भी यह मुद्दा सामने आया था पर समर्थन ना मिलने की वजह से 2 कोर्स एक साथ के लिए मंजूरी नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें :
बड़ी लापरवाही: कॅरियर संवारने जिन्हें दिल्ली ले गई, कोरोना काल में उन्हें ही भूली सरकार
जमीनों की खरीदी-बिक्री की शासकीय गाइडलाईन की दरों में 30% की छूट,देखिये कब तक मिलेगी छूट
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।