अंबिकापुर चीन से आए एक युवक जो कि अंबिकापुर का रहने वाला है जिस की पुणे स्थित लैब से मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। लगभग 15 दिन बाद भर के बाद आई जांच रिपोर्ट निगेटिव होने से चिकित्सकों के साथ परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। दरअसल शहर का ये युवक चीन में नौकरी करता है। कुछ दिन पहले वह अंबिकापुर स्थित घर आया था। कोरोना वायरस के संदेह के आधार पर वह मेडिकल कालेज अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा था। विशेष निगरानी : चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा था। जांच के लिए उसका ब्लड सैंपल पुणे स्थित लैब भेजा गया था। 15 दिन बाद आई मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव है। इसके पहले भी चीन से लौटे एक युवक की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए दो वार्ड तैयार रखे गए हैं।