Chhattisgarh के बस्तर बस्तर जिल के जगदलपुर में ग्रामीणों ने पुलिस जवानों की पिटाई कर दी। आरापुर के पास पुलिस वाहन की ठोकर से दो ग्रामीणों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जमकर लात घूसे बरसाए। जिसके चलते कुछ पुलिस जवानों को काफी चोट भी आई है। घटना की सूचना मिलते ही अन्य पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी है।
Bastar Police से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को आरापुर से पुलिस वाहन गुजर रहा था। इसी दौरान दो ग्रामीण पुलिस वाहन की चपेट में आ गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में सवार पुलिस वालों की जमकर पिटाई कर दी।
केशलूर क्षेत्र के एसडीओपी यूलैन्डन यार्क ने बताया कि बीजापुर के नक्सल ऑपरेशन के एसडीओपी सहित उनके सुरक्षा गार्ड के साथ कुछ जवान बीजापुर से जगदलपुर आए थे। कुछ सरकारी काम को निपटाने के बाद जब वे अपने वाहन से वापस बीजापुर लौट रहे थे, तभी आरापुर के पास लूना में जिसका नंबर सीजी- 17- 5736 था, दो ग्रामीण जो कि बस्तर कोलचूर के रहने वाले हैं जगदलपुर की तरफ लौट रहे थे। बीच में आए अचानक वाहन को देखकर वे अपना सतुंलन खो बैठे और सीधे तेज रफ्तार पुलिस के वाहन से टकरा गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और वाहन में मौजूद पुलिस जवानों की पिटाई शुरू कर दी। मामले की सूचना संबंधति कोडेनार थाने में दी गई। जिसके बाद आला अफसरों को भी इसकी जानकारी लगी। मौके पर केशलूर के एसडीओपी यूलैन्डन यार्क और कोडेनार थाने से अतिरिक्त बल भेजा गया। अफसरों ने ग्रामीणों को समझाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। मारपीट में घायल पुलिस जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कोडेनार पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।