बिलासपुर जिले में 34 वर्षीय एक महिला पुलिस उप निरीक्षक ने आरोप लगाया है कि एक पुलिस अधिकारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. महिला ने आरोप लगाया कि अधिकारी उसके साथ पिछले छह साल से दुष्कर्म करता आ रहा है. बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा ने बताया, ''पड़ोसी जंगगिर-चंपा जिले के चंपा पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी के रूप में तैनात आरोपी उप निरीक्षक के खिलाफ शुक्रवार की रात में मामला दर्ज कर लिया गया है.''
अर्चना झा ने बताया कि महिला उप निरीक्षक ने कुछ महीने पहले आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर आरोप सही पाया गया और संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी थाना प्रभारी फरार चल रहा है. उसे पकड़ने की कोशिश जारी है