खैरागढ़. खैरागढ़ व्यवहार न्यायालय के सामने स्थित पटवारी कार्यालय में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक पटवारी को किसान से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी पटवारी धर्मेन्द्र कांडे को 9,000 रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
जमीन संबंधी कार्यों के लिए मांगी रिश्वत
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डोकराभाठा निवासी किसान भागचंद कुर्रे से फौती उठाने, दो जगह की नाप-जोख और पर्चा बनाने के एवज में पटवारी धर्मेन्द्र कांडे ने 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बाद में सौदा 9,000 रुपये में तय हुआ। किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की।
कलर लगे नोट से हुआ ट्रैप
एसीबी टीम ने योजना बनाकर किसान को कलर लगे नोट दिए। बुधवार को किसान तय रकम लेकर पटवारी कार्यालय पहुंचा और रुपये आरोपी को सौंप दिए। हालांकि, किसान रुपये देने के बाद एसीबी को इशारा करना भूल गया।
कलेक्टर कार्यालय में धर दबोचा
रिश्वत की रकम लेने के बाद पटवारी कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने चला गया। जैसे ही एसीबी को जानकारी मिली, टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी पटवारी को पकड़कर उसके कार्यालय लाई। वहां नोट और हाथ को पानी से धोया गया, जिसमें कलर की मिलान होने पर रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।
रायपुर ले जाया गया आरोपी
एसीबी की कार्रवाई में पुख्ता सबूत मिलने के बाद पटवारी धर्मेन्द्र कांडे को गिरफ्तार कर रायपुर ले जाया गया। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।