Print this page

अादिवासी छात्रावास में पकाया इल्ली वाला चावल, फेंककर दोबारा बनवाया खाना

By October 06, 2018 735 0

 हॉस्टल में रह रहे हैं 63 छात्र, रोज बनता है 30 किलो चावल

नियाव@ खैरागढ़

खम्हरिया स्थिति आदिवासी छात्रावास के खाने में कीड़ा निकलने की खबर से हड़कंप मच गया। बताया गया कि जब तक कीड़ा दिखाई देता दो छात्र खाना खाकर जा चुके थे। पता चलते बाकि छात्रों ने खाने से इनकार किया। फिर उन्हीं की मांग पर दोबारा खाना बनवाया गया।

खाने में इल्ली निकलने के बाद दोबारा बनाने से पहले चावल को साफ करते कर्मचारी।

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह रोज की तरह चावल, दाल और सब्जी ही बनी थी। दो छात्र खाकर जा चुके थे और कुछ खाने के लिए बैठे ही थे। तभी अचानक किसी एक ने कीड़ा देखा और बाकि छात्रों को इसकी जानकारी दी। एमए के छात्र विनय कुमार दुबे ने बताया कि उसे बहुत जोर से भूख लगी थी, इसलिए हड़बड़ी में खाकर चला गया। वापस आने पर खाने में कीड़े की बात पता चली। बख्शी स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र चारण कुमार उस्को, आेम प्रकाश मरकाम और एमए राजनीति के छात्र राकेश वर्मा ने बताया कि राशन दुकान के चावल में ही कीड़े हैं। दोबारा बनाने से पहले उसे अच्छे से साफ किया गया।

हॉस्पिटल में भर्ती हैं अधीक्षक

छात्रों ने बताया कि हॉस्टल के अधीक्षक रेवा दास देशलहरे का एक्सीडेंट हो गया है और वे हॉस्पिटल में भर्ती है। इसलिए सारा प्रबंधन छात्रों के ही हाथ में है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में 63 छात्र हैं और रोज सुबह-शाम 30 किलो चावल बनता है।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 09 January 2020 12:16
वेब एडमिन

Latest from वेब एडमिन