Print this page

खैरागढ़ में 20 दिनों बाद हुई मूसलाधार बारिश से टिकरापारा के घरों में फिर घुसा पानी

By September 30, 2018 803 0

जनता भुगत रही है नगर पालिका के ठेकेदार की लापरवाही और अफसरों की सुस्ती

नियाव@ खैरागढ़

तकरीबन 20 दिनों बाद शुक्रवार को लगभग 10 घंटे लगातार हुई बारिश ने पालिका के लचर व्यवस्था की पोल खोल दी। वार्ड-19 टिकरापारा की नाली अधूरी होने से जैन मंदिर के सामने मेन रोड पर तो पानी भरा ही। पवन यदु और शीला राजपूत के घर में भी पानी घुसा। अफसर और नेता दोनों ठेकेदार जागेश्वर शर्मा से काम नहीं करवा सके, जबकि 20 दिनों तक एक बूंद भी पानी नहीं गिरा था और 30 दिन पहले पहुंचे अध्यक्ष पति व विधायक प्रतिनिधि गुलाब चोपड़ा ने बारिश रुकते ही कच्ची नाली बनवाकर पानी निकलवाने का वादा किया था।

पार्षद शेष यादव का कहना है कि जागेश्वर को वर्कऑर्डर दिया जा चुका है। उसने नाली अधूरी छोड़ी इसी कारण मेन रोड में तो पानी भर ही रहा है, मोहल्ले के घरों में भी बारिश का पानी घुस रहा है। इससे पहले 20 और 21 अगस्त को हुई बारिश से भी परेशानी हुई थी। टिकरापारा निवासी भैया लाल यदु ने अध्यक्ष पति को अपनी समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने बताया था कि नाले का पानी घर में घुस रहा है। मवेशियों को भी दिक्कत हो रही है। पानी रुकने से मच्छर पनप रहे हैं। उनकी बातें सुनने के बाद गुलाब ने आश्वासन तो दिया, लेकिन काम नहीं हुआ।

मां शीतला और दंतेश्वरी मंदिर में भी भरा पानी

शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई मुसलाधार बारिश शाम 4 बजे जारी रही। इस बीच तेज हवा के चलते गणेश उत्सव समिति के पंडालों में भी अव्यवस्था फैली। इतवारी बाजार में मां शीतला मंदिर के सामने फिर से पानी भरा और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के गेट की नाली जाम होने से दंतेश्वरी मंदिर में भी बारिश का पानी घुसा।

पांच घंटे गुल रही बिजली

तेज हवा व बारिश के चलते नगर में सुबह 11 बजे से बिजली गुल रही। एक-दो बार आंख मिचौली खेलने के बाद शाम साढ़े 4 बजे लाइट आई। इससे पहले गुरुवार रात बूंदाबांदी होते ही बिजली गुल हो गई थी। इधर मेन रोड से गायत्री नगर वाले रास्ते पर खुले ट्रांसफार्मर से फिर खतरा मंडरा रहा है।

इसे भी पढ़िए:-

सफाई के लिए जागरूक करने रैली में दिखी सिर्फ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षद रहे नदारद

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 09 January 2020 12:16
वेब एडमिन

Latest from वेब एडमिन