Print this page

छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना का कहर, 1 दिन में 6 की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को राजधानी रायपुर में ही 6 लोगों की मौत कोरोना से हो जाने की खबर है। आज जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमें से 3 आम्बेडकर हॉस्पिटल तो 3 एम्स में उपचार करा रहे थे। मृतकों में कांग्रेस नेता व वकील प्रदीप उपाध्याय भी शामिल हैं। बताया गया है कि आज जिन लोगों की मौत कोरोना से हुई है वे राजधानी के रामकुंड, मंगल बाजार, सड्डू, कृष्णानगर और नयापारा के निवासी थे।

Also read:राजधानी के कांग्रेस नेता की कोरोना ने ले ली जान 

सूत्रों के अनुसार आज शाम तक 30 से अधिक कोरोना संक्रमित रायपुर में पाए गए हैं। खबर यह भी है कि दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में एक महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि उक्त महिला की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। मृतका के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Also read:को संक्रमित जवान ने की स्वास्थ्य कर्मचारियों से मारपीट, केस दर्ज

प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सुरक्षा ही बचाव का उपाय है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में उपचार की पूरी व्यवस्था है।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 25 July 2020 19:35
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1