Print this page

शहर में गड्ढे या गड्ढों में शहर ? Featured

खैरागढ़. जल आवर्धन योजना के ठेकेदारो कारगुजारियों का खमियाजा पूरा शहर भोग रहा है। अधिकारियों के संरक्षण और पक्ष विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से शहर के हर एक प्रमुख चौक चौराहा गड्ढे में तब्दील हो चुका है। बारिश में ये गड्ढे जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। अमूमन रोज़ाना इन गड्ढों की वजह से हादसे हो रहे हैं। कहीं सड़कें उखड़ी पड़ी हैं तो कहीं इंटर लॉकिंग उखड़ी पड़ी है,तो कहीं पर सड़क के बीचों बीच पाइपलाइन डाली जा रही है। 

 

अस्पताल के मुख्य गेट के सामने है जानलेवा गड्ढा...

 

सबसे बड़ा और जानलेवा गड्ढा खैरागढ़ सिविल अस्पताल के सामने है, इस रास्ते से एम्बुलेंस की आवाजाही रहती है। रोज़ाना इमरजेंसी के हालात में दिनभर गाड़ियां आती जाती हैं। और बमुश्किल मुड़ पाती हैं। ये इंदिरा कला संगीत विवि जाने का भीतरी मार्ग है। और तहसील और एसडीएम कार्यालय जाने का भी भीतरी मार्ग है। व्यस्ततम मार्ग होने के बाद भी गड्ढे 15 दिनों से अधिक समय से खुदा हुआ है।

 

राजीव चौक पर भी नहीं कांग्रेसियों की नज़र 

 

तमाम राजनीतिक घमाशानों के आखिरी दौर के गवाह रहने वाले राजीव चौक का भी यही हाल है। ये चौराहा है,गोल बाज़ार,दीवान बाड़ा, मस्जिद लाइन और पुराना बस स्टैंड से लेकर रपटा चौक की सड़क यहीं पर आकर मिलती है। सुबह से लेकर शाम तक का व्यस्ततम चौराहा होने के बावजूद पालिका के अधिकारियों ने चौक की सुध लेना अब तक ज़रूरी नहीं समझा ।

 

भाजपा के विरोध का भी नहीं पड़ा असर

 

 

इतवारी बाज़ार का ऐतिहासिक गड्ढा भी यथावत है। इस गड्ढे पर खूब राजनीतिक रोटियां सेंकी गई,कभी भाजपाइयों ने तख्ती लेकर विरोध किया तो कभी कांग्रेसियों ने जीर्णोद्धार की तस्वीरें लेकर श्रेय लेने का प्रयास किया। पर दोनों ही दल ऐतिहासिक गड्ढे को भर नहीं पाए। खैरागढ़ आने पर सबसे पहले मुख्य सड़क के इसी गड्ढे के दर्शन होते हैं।

 

 

इन मार्गों पर भी हैं जानलेवा गड्ढे 

 

  • राजफैमिली मार्ग में मोड़ के पास होते हैं रोज़ हादसे
  • किल्लापारा में मुख्य सड़क में जारी है हादसों का दौर
  • शिशु मंदिर रोड में सालों से उखड़ा हुआ है पुल
  • बरेठ पारा मार्ग पर भी दिख जाते हैं गड्ढे

 

सूचना मिलने पर तुरंत ठीक करवा रहे - सीएमओ

 

पाइपलाइन विस्तार की वजह से जहां पर भी गड्ढों की सूचना मिल रही है,उसे तुरंत ठीक करवाया जा रहा है। आपने जो सूचना दी है, उसे जल्द ठीक करवाती हूँ। आवर्धन योजना के तहत समतलीकरण का कार्य भी लगातार जारी है।

 

- सीमा बख्शी,मुख्य नगरपालिका अधिकारी,नगरपालिका परिषद,खैरागढ़

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 21 July 2021 12:35
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1