खैरागढ़ विधानसभा में 15 प्रत्याशी और एक नोटा, एक ही मशीन से होगा मतदान।
नियाव@. खैरागढ़
जिला निर्वाचन अधिकारी से चुनाव चिन्ह मिलने के बाद ईवीएम में प्रत्याशियों का स्थान निर्धारित कर दिया गया है। नाम वापसी के बाद खैरागढ़ विधानसभा से 15 प्रत्याशियों का नाम सामने आया है। इसमें से आठ लोधी समाज के ही हैं। ईवीएम में पहले नंबर पर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल का नाम होगा। उसके पीछे दूसरे नंबर पर कांग्रेस के गिरवर जंघेल रहेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के उम्मीदवार देवव्रत सिंह का नाम चौथे नंबर पर होगा। आखिरी में होगा नाेटा का बटन।
चुनाव चिन्ह में बोतल, गिलास और कैंची भी
इधर राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टी के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को बांटे गए चुनाव चिन्हों में कलम की निभ, बोतल, कांच का गिलास, माचिस की डिब्बी और कैंची भी शामिल है।
ईवीएम में ऐसा रहेगा क्रम और ये होंगे चुनाव चिन्ह
प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
कोमल जंघेल भाजपा कमल
गिरवर जंघेल कांग्रेस पंजा
दिनेश सिंह शिवसेना तीर कमान
देवव्रत सिंह छजकां हल चलाता किसान
मनोज गुप्ता आप झाड़ू
राजेश वर्मा निर्दलीय कोट
अजय सिंह निर्दलीय कलम की निभ
तिजऊ राम जंघेल निर्दलीय बोतल
भूषण बंजारे निर्दलीय बाल्टी
महावीर जंघेल निर्दलीय ट्रैक्टर चलाता किसान
महेश जंघेल निर्दलीय ब्लैक बोर्ड
योगेंद्र कुमार ठाकुर निर्दलीय माचिस
सरजू जंघेल निर्दलीय कैंची
संतोष देशमुख निर्दलीय गिलास
ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा निर्दलीय बिजली का खंभा
और इसे भी जरूर पढ़ें...
बांसुरी की तान और पखावज की थाप पर विश्वविद्यालय में पहला स्त्री महोत्सव 30 से