खैरागढ़ विधानसभा में 15 प्रत्याशी और एक नोटा, एक ही मशीन से होगा मतदान।
नियाव@. खैरागढ़
जिला निर्वाचन अधिकारी से चुनाव चिन्ह मिलने के बाद ईवीएम में प्रत्याशियों का स्थान निर्धारित कर दिया गया है। नाम वापसी के बाद खैरागढ़ विधानसभा से 15 प्रत्याशियों का नाम सामने आया है। इसमें से आठ लोधी समाज के ही हैं। ईवीएम में पहले नंबर पर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल का नाम होगा। उसके पीछे दूसरे नंबर पर कांग्रेस के गिरवर जंघेल रहेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के उम्मीदवार देवव्रत सिंह का नाम चौथे नंबर पर होगा। आखिरी में होगा नाेटा का बटन।
चुनाव चिन्ह में बोतल, गिलास और कैंची भी
इधर राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टी के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को बांटे गए चुनाव चिन्हों में कलम की निभ, बोतल, कांच का गिलास, माचिस की डिब्बी और कैंची भी शामिल है।