प्यार में लोग क्या से क्या कर जाते हैं, यहां तक के कुछ लोग जान देने से भी नहीं घबराते, एक ऐसा ही मामला लंदन के एक व्यक्ति का सामने आया है, शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए ऐसा काम किया जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Also raed: परीक्षा शुल्क में रहत, ऑनलाइन एडमिशन में आ रही दिक्कत और कई अन्य मानगो को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन
प्रेमिका को मनाने के लिए युवक ने खुद को आग लगा कर, घुटनों के बल बैठ अपने प्यार का इजहार किया। वहीं अब इस युवक का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
Also raed: बिलासपुर में युवती ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, कमरे में लटकता मिला शव
द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार शख्स का नाम रिकी एश जो पेशे से स्टंटमैन है, वह इस तरह का खतरनाक स्टांट पिछले 27 सालों से करता आ रहा है, वहीं अब अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए इस तरह का खतरनाक स्टंट किया।
Also raed: Khairagarh: 'नेताजी' अभी भी वक़्त है, सम्भल जाइए!
युवक ने पूरी तैयारी के साथ खुद को आग लगाकर यह स्टंट पूरा किया, जिसमें उसे कुछ नहीं हुआ, रिकी की गर्लफ्रेंड कैटरीना पेशे से नर्स हैं और दोनों की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी, आप इस तरह का जानलेवा स्टंट की करने की सोचयिए भी मत, लापरवाही में जान भी जा सकती है, रिकी 27 सालों से इस तरह का स्टांट कर रहे है।