प्यार में लोग क्या से क्या कर जाते हैं, यहां तक के कुछ लोग जान देने से भी नहीं घबराते, एक ऐसा ही मामला लंदन के एक व्यक्ति का सामने आया है, शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए ऐसा काम किया जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
प्रेमिका को मनाने के लिए युवक ने खुद को आग लगा कर, घुटनों के बल बैठ अपने प्यार का इजहार किया। वहीं अब इस युवक का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
Also raed: बिलासपुर में युवती ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, कमरे में लटकता मिला शव
द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार शख्स का नाम रिकी एश जो पेशे से स्टंटमैन है, वह इस तरह का खतरनाक स्टांट पिछले 27 सालों से करता आ रहा है, वहीं अब अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए इस तरह का खतरनाक स्टंट किया।
युवक ने पूरी तैयारी के साथ खुद को आग लगाकर यह स्टंट पूरा किया, जिसमें उसे कुछ नहीं हुआ, रिकी की गर्लफ्रेंड कैटरीना पेशे से नर्स हैं और दोनों की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी, आप इस तरह का जानलेवा स्टंट की करने की सोचयिए भी मत, लापरवाही में जान भी जा सकती है, रिकी 27 सालों से इस तरह का स्टांट कर रहे है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।