Print this page

आर्मी की तैयारी कर रही लड़कियों ने फहराया 51 फ़ीट ऊंचा ध्वज Featured

खैरागढ़. मुख्य समारोह फतेह मैदान में न होने की वजह से अंबेडकर चौंक ही मुख्य समारोह स्थल में तब्दील हो गया। बीते वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी 51 फ़ीट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया गया। महिला आर्मी में शामिल होने के लिए पसीना बहा रही लड़कियों को ध्वजारोहण का अवसर दिया गया। ध्वजारोहण के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की स्तुति बौद्ध समाज के प्रमुख उत्तम बागड़े व अन्य ने की। कार्यक्रम में आयोजन समिति से जुड़े याकूब खान,शमशुल होदा खान,नरेंद्र सोनी,राजकुमार बोरकर,गौतम सोनी,मंगल सारथी,नितेश जैन,गोविंद सोनी व अन्य उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़े  अंतिम छोर से लेकर कवर्धा तक का रखा ध्यान

 
विक्रांत ने की सराहना 
 
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने आयोजन के लिए समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कन्या शक्ति को ध्वजारोहण का अवसर दिया जाना एक अच्छी पहल है। सिंह ने इन कार्यों में संलग्न युवा सदस्यों को भी बधाई दी। कार्यक्रम में कांग्रेस के अनुराग तुरे,जिला प्रवक्ता रज्जाक खान,सूर्यकांत यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
 
देशभक्ति गीतों का बांधा शमां
 
कार्यक्रम स्थल पर देर शाम देशभक्ति गीतों का शमां बंधा। स्थानीय कलाकार प्रदीप अग्रवाल और उनकी टीम ने एक के बाद एक देशभक्ति गीतों की ऐसी श्रृंखला जोड़ी की लोग भी कार्यक्रम के साझीदार होते चले गए। कलाकारों में कैलाश यादव,कुलदीप झा सहित अन्य ने अपनी प्रस्तुति दी।
 
प्रोटोकॉल के तहत किया गया ध्वजारोहण,अब हमेशा फहरेगा
 
51 फ़ीट ऊंचे ध्वज फहराने के लिए राज्य शासन के दिशा निर्देशों का पालन किया गया। जिसके बाद अब नया बस स्टैंड के सामने बाबा साहब की प्रतिमा के पीछे यह राष्ट्र ध्वज हमेशा फहरता रहेगा।
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 17 August 2021 09:47
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items