ख़ैरागढ़:कांग्रेस में अंदरूनी जूतम पैजार जारी है। शनिवार को एक बार युवक कांग्रेसी मनोहर सेन और मोहित भोंडेकर आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद जहां मनोहर अस्पताल में भर्ती हुआ। और मोहित के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और गाली गलौच का मामला दर्ज कर लिया। जानकारी अनुसार दाऊचौरा निवासी मनोहर सेन पिता बिसरू सेन उम्र 26 साल ने अस्पताल में भर्ती अपनी माँ के लिये दवाई लेने परिसर में ही मौजूद मेडिकल गया हुआ था तभी मोहित भोंडेकर पिता हरि भोंडेकर उम्र 30 साल निवासी सोनेसरार अस्पताल पहुंचा और मनोहर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
वाट्सअप ग्रुप में कमेंट को लेकर की मारपीट - मनोहर
मनोहर सेन ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी माँ बीमार है और अस्पताल में भर्ती है जिसके देखरेख में मनोहर व्यस्त है। शनिवार 24 सितंबर को अपनी माँ के लिये वह दवाई लेने अस्पताल परिसर में मौजूद मेडिकल गया। जहां मोहित के द्वारा यह कहकर उसके साथ मारपीट की गई कि व्हाट्सअप ग्रुप में क्या कमेंट किया है।
दी जातिगत गालियां - मोहित
दूसरी ओर मोहित भोंडेकर ने बताया कि मनोहर सेन के द्वारा उसके साथ बदतमीजी करते हुये जातिगत गाली गलौच किया जिसके कारण मनोहर के साथ मारपीट किया है. मोहित ने बताया कि अपने साथ जातिगत गाली-गलौच को लेकर थाने में शिकायत की है वहीं दूसरी ओर मनोहर ने भी मारपीट की घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी देते हुये शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने मनोहर की शिकायत पर मोहित भोंडेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है