Print this page

श्री कृष्ण जन्म को लेकर सजे मंदिर, प्रशासनिक अड़ंगे से नाराज़गी

खैरागढ़. जन्माष्टमी पर्व को लेकर नगर के श्री कृष्ण मंदिरों में विशेष पूजन की तैयारियां की गई हैं। सबसे प्राचीन गोपीनाथ मंदिर से लेकर बख्शी मार्ग स्थित श्री कृष्ण मंदिर,बांके बिहारी मंदिर गोलबाज़ार,गैंद बिहारी मंदिर राजफैमिली,छैल बिहारी मंदिर जमातपारा,राधा माधव मंदिर टिकरापारा सहित अन्य मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई हैं। सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमाओं को सजाया गया है,और रात 2 विशेष पूजन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को लेकर रोहित तिवारी ने बताया कि गोपी नाथ मंदिर में रात को विशेष पूजन आयोजित किया गया है। 

 

राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी क्यों नहीं ?

इधर,दही लूट आदि में प्रशासनिक अड़ंगे की वजह से नगर वासियों में नाराजगी भी है। खासकर आयोजन कर्ताओं श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्य मारुति शास्त्री और बस स्टैंड आयोजन समिति श्रेयांश सिंह,संदीप राजपुत ने कहा कि बड़े राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में कोई पाबंदी नहीं है। जबकि इस कार्यक्रमों में हज़ारों की भीड़ इकट्ठा होती है। प्रशासन केवल धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगाती है। जबकि सारे स्कूल खोले जा चुके हैं। क्या राजनीतिक कार्यक्रमों में कोरोना नहीं होता । 

 

कलेक्टर के आदेश के बाद,ज्यादतर कार्यक्रम रद्द

कलेक्टर के आदेश में बाद दहीं हांडी के ज्यादतर कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं। कुछ कार्यक्रमों को सीमित किया गया है। और कुछ जगहों पर कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं । जिसकी वजह से श्री कृष्ण के भक्तों में निराशा भी है।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1