Print this page

राजनांदगांव: रावे के दौरान छात्र छात्राएं सीख रहे हैं कृषि की नई तकनीक... Featured

 

  राजनांदगांव- श्री राम कृषि महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने ग्राम जंगलेसर में रावे (ग्रामीण कृषि कार्यानुभव) कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के सभी सामाजिक संस्थाओं, महिला समूह, ग्राम पंचायत, स्कूलों का जायजा लिया।

साथ ही किसानों के खेतों में जाकर कृषि की नई प्रणाली, धान की विभिन्न किस्मों, खाद, उर्वरक, कीटनाशक के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा छात्रों ने सब्जी एवं फलों से संबंधित जानकारी प्राप्त किए। इस कार्यक्रम में सरपंच चेतन लाल चंद्राकर सचिव बारतू राम पटेल एवं रोजगार सहायक मनोज साहू ने छात्रों की मदद की।   

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items